Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

सुनीलकांत बने डीजीसी क्राइम, अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

सुनीलकांत को जिले में फौजदारी की कमान इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन ने किया स्वागत हाथरस । वादकारियों हितों के हितार्थ कार्य करना ही हर अधिवक्ता का मुख्य दायित्व है। बार-बैंच का ताल-मेल भी बहुत जरूरी है।         यह उद्गार इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन द्वरा किये गये स्वागत के दौरान नवनियुक्त जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुनीलकांत शर्मा (बल्टे) ने व्यक्त किये। इस मौके पर आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा व महिला विंग जिला अध्यक्ष ममता कौशिक ने उन्होंने बुके भेंट किया। उपाध्यक्ष सुनीता एडवोकेट व जिला मीडिया प्रभारी देवेश दीक्षित एडवोकेट ने डुपट्टा पहना कर स्वगत किया। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा पहले एडीजीसी व मेला संयुक्त रिसीवर रहे हैं।           इस मौके पर राजीव तिवारी, अशोक शर्मा, उमेश गुप्ता, अनिल शर्मा, स्वराज सिंह, संजीव दुबे, नीलकमल, मुकेश चतुर्वेदी, राधेलाल पचौरी, योगांश पाराशर, मोहित कश्यप, हेमंत वार्ष्णेय, विपुल, संदीप वर्मा, यतीश शर्मा, संजय वार्ष्णेय, राहुल सोनी, आसु, राजीव वार्ष्णेय,...

अधिवक्ता परिषद की बैठक में सुलभ न्याय पर जताई चिंता

न्याय प्रवाह व सुलभ न्याय के लिए कर्य करेगा अधिवक्ता परिषद हाथरस । अधिवक्ता परिषद हाथरस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रेम दत्त गौतम एडवोकेट (पूर्व डीजीसी) की अध्यक्षता में श्री दाऊजी मंदिर पर  एक बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर के मंथन किया गया। साथ ही अधिवक्ता परिषद में न्याय प्रभाव व सुलभ न्याय के विषय पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री राजेंद्र वार्ष्णेय (पूर्व एडीजीसी) ने किया। बैठक में खासतौर से पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश संगठन के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।            बैठक में मोहन पंडित, मुकेश चतुर्वेदी, श्रीमती ममता, हेमलता, दीपांशु के अलावा संरक्षक रामवीर सिंह दाद, किशन सिंह, विशाल भारत, योगेश पाराशर, दिनेश पाल सिंह, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, चौधरी राम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे