कुर्सी की कमान निर्दलीयों के नाम-क्या सत्ता की सरगम कुर्सी को देगी दम-या अनुभव के हाथ रहेगी कुर्सी की बागडोर
कुर्सी की कमान निर्दलीयों के नाम -क्या सत्ता की सरगम कुर्सी को देगी दम -या अनुभव के हाथ रहेगी कुर्सी की बागडोर हाथरस। जिले के कुल 24 जिला पंचायत के वार्डों के परिणाम आ चुके हैं। जिसमें से करीब आधा दर्जन भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही जीत में परिचम फहरा पाये है, लेकिन दाबे किये जा रहे हैं कि अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का ही परिचम होगी, कुछ हजम नहीं होती। आइये जानते है कौन ने किस वार्ड से विजय का वरण किया है और क्या हो सकते हैं समीकरण। जीत की श्रृंखला में वार्ड 1 उमाशंकर गुप्ता (निर्दलीय), वार्ड 2 से रामेश्वर यादव (निर्दलीय), वार्ड 3 सोनू चौहान (निर्दलीय), वार्ड 4 से राधा परमार (भाजपा समर्थित), वार्ड 5 से सुशीला (देवी निर्दलीय), वार्ड 6 से रानू जादौन (निर्दलीय), वार्ड 7 से मनोज बघेल (सपा समर्थित), वार्ड 8 से आरती (बीएसपी समर्थित), वार्ड 9 से राजेश दिवाकर (सपा समर्थित), वार्ड 10 से पंजाबी लाल (भाजपा समर्थित), वार्ड 11 से शिव कुमार (निर्दलीय), वार्ड 12 से पिंकी (भाजपा समर्थित), वार्ड 13 से राजा गरुणध्वज (भाजपा समर्थित), वार्ड...