पानीपत और नेपाल की बेडसीट व अन्य प्राडक्ट मिलेंगे बासुदेव के प्रतिष्ठापन पर -पूजन के साथ शुरूआत हुई नये प्रतिष्ठापन की हाथरस । रिद्धि-सिद्धि के दाता को मना पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर ने सपति अपने नये प्रतिष्ठापन की पूजा-अर्चन करा कार्य का शुभारंभ किया। बेलनशाह की कोठी स्थित अपने ही पुराने आवास पर शुभारंभ किये अपने नये प्रतिष्ठापन के संबंध में जानकरी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बासुदेव माहौर एडवोकेट ने बताया कि अब बहुत से होमप्राडक्ट जो बहर से आयात होते थे, हाथरस में उन्ही के प्रतिष्ठापन पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि ज्यादातर बेडसीट, गलीचा, चद्दरा व अन्य यूजेबिल प्राडक्ट बाहर प्रांतों से मगाने पड़ते थे अब यहीं पर ही उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे। कार्य के आरंभ से पूर्व पूजा आचार्य जी ने सभी देवों व ग्रहों को आमंत्रित कर पूजन कराया और फिर यथा धाम भेजा। पूजाअर्चन के मौके पर श्री माहौर के परम मित्र मुवीन अहमद खान, राजेश दीक्षित एडवोकेट, संजय दीक्षित एडवोकेट, अनुराग शर्मा...