देश का सबसे बड़ा बिजनेस निकलता है रसोई से - हर्बलधारा की "आत्मनिर्भर भारत मिशन" हाथरस। नौकरी के दंश ने बिजने- नौकरी के दंश ने बिजनेस को मिटाने का किया काम: आरके यादव
देश का सबसे बड़ा बिजनेस निकलता है रसोई से - हर्बलधारा की "आत्मनिर्भर भारत मिशन" गोष्ठी में हुई हर हाथ के काम की चर्चा - नौकरी के दंश ने बिजनेस को मिटाने का किया काम: आरके यादव हाथरस। नौकरी के दंश ने बिजनेस के वंश को मिटाके रख दिया है, लेकिन हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर हाथ को आत्मनिर्भर और हर घर में बिखरी रहे मुस्कराहट पर काम किया जाय। यह तभी संभव है कि लोगों को स्वयं के व्यापार और आत्मनिर्भरता के लिए जागरूक किया जाय। यह उद्गार माँ सुशीला देवी फार्म हाउस, सलेमपुर, हाथरस जंक्शन पर आयोजित "आत्मनिर्भर भारत मिशन" के तहत हुई संगोष्ठी में इंदौर से पधारे हर्बलधारा के राष्ट्रीय प्रमुख आरके यादव ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। लीडर संजय केशव दीक्षित ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करना है तो महिलाओं को मानसिक व यतार्थता में बराबर का स्थान देना होगा। विकसित देश के लिए महिलाओं को यतार्थता में बराबर का स्थान देने की आवश्यकता है। यह पुरुष प्रधान समाज आजतक सिर्फ बातें ही करता आया। हां परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, लेकिन अभी भी 70 प्...