Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

हर्बलधारा के प्राडक्ट से आलू की फसल होगी चमाचम

हर्बलधारा के प्राडक्ट से आलू की  फसल होगी चमाचम - आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी फसल की पैदावार तो आप भी लगाइये हर्बलधारा का प्राडक्ट  गांव रामगढ़ में हर्बलधारा के आलू प्राडक्ट के साथ किसान लीलाधर व लीडर हरीओम शर्मा जी हाथरस। आलू से सोना बनाने की बहुत सी कहावतें आपने सुनी होंगी, लेकिन हर्बलधारा का हर्बल प्राडक्ट बाकई आलू की फसल को सोने जैसा चमका देता है।  हर्बलधारा के हर्बल खाद को प्रयोग करने से कई लाभ किसान को होते हैं। गांव रामगढ़ में हर्बलधारा के आलू प्राडक्ट के साथ किसान लीलाधर जी ● जैसे पैदावार की बढोत्तरी, ● कैमिकल से काफी हदतक बचाव,  ● मिट्टी की उर्वरा शक्ति में बढ़ोत्तरी, ● शुद्ध व चमकदार फसल, ● उत्तम पैदावार व क्वाली में अव्वल होने के कारण पैदावार का अच्छा मूल्य मिलना व ● पैदावार की अच्छी रकम मिलने से किसान के घर में खुशियों फुहार आना आदि-आदि। हर्बलधारा के प्राडक्ट से धान आदि की अच्छी फसल होने के बाद किसानों ने स्वयं आलू में लगने वाले प्राडक्ट की मांग की जा रही है। इसी के तहत हर्बलधारा के लीडर श्री हरीओम शर्मा जी ने गांव रामग...