लोगों ने दिया वोट का वायदा और किया स्वागत - ठा० यतेंद प्रताप का जगह-जगह हुआ स्वागत - आगरा के प्रधान जी ने भी मांगे वोट खैर (अलीगढ़)। समाज की समस्याओं अगर पूर्ण समाधान है तो वह मा० अखिलेश यादव जी के नेतृत्व वाली सपा सरकार में ही हो सकता है। इसके लिए बतौर विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के रूप में सपा क्षेत्र बाई क्षेत्र उम्मीदवारों को यह जिम्मेदारी सौंप कर लोगों की समस्याओं पर कार्य कर रही है। इसी प्रकार 73 खैर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी शिक्षित कर्मठ व जुझारु उम्मीदवार के रूप में सपा ने डा० चारुकैन को सौंपी हैं। यह उद्गार आगरा से क्षेत्र में अये वरिष्ठ सपा नेता पं० विष्णु शर्मा प्रधान जी व अलीगढ़ से ठा०यतेन्द्र प्रताप सिंह राना 'पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी' समाजवादी पार्टी अलीगढ़ ने संयुक्त रूप से 73 विधान सभा खैर के वासिंदों के समक्ष रखे। ठा० येतेंन्द्र प्रताप सिंह राना के साथ वरिष्ठ सपा नेता विजेंद्र उपाध्याय (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) ने क्षेत्र में गांव- गांव व घर-घर पहुंच कर लोगों से आपसी भाईचार और क्षेत्र...