Skip to main content

बच्चों की खुशियां व बड़ों के मनोरंज में मना श्वान का जन्मदिन

बच्चों की खुशियां व बड़ों के मनोरंज में मना श्वान का जन्मदिन
हाथरस 20 अप्रैल। स्टैफी ने जैसे ही अपनी तीसरे साल में कदम रखा वसुंधरा के बच्चों में उत्साह और आनंद का संचार हो चला। यह तो एक बहाना था और भी क्यों ना। क्योंकि बच्चे तो किसी भी बात में अपनी खुशियां ढूंढ लेते हैं।
शायद आप समझ पाए हों या नहीं, लेकिन हम बता देते हैं कि स्टैफी उस जीव का नाम है जिसको संस्कृत में श्वान, हिन्दी में कुत्ता और इंगलिश में डॉग कहते हैं। बतादें कि यूपी के हाथरस जिले में शहर के बीच से पश्चिम दिशा की ओर मुरसान गेट यानि मथुरा रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार में बचपन से पल कर बड़ी हुई स्टैफी ने अपने 19 अप्रैल, 18 को अपने तीन वर्ष पूर्ण कर लिए।
‘तुक्मतासीर सौह-बते-असरः-(जैसा देखेंगे, वैसा सीखेंगे) ठीक इसी तर्ज पर बच्चे भी कूऐ जैसी आवाज होते हैं। मतलब कहने का यह है कि शहर की एक प्रतिष्ठत कॉलोनी वसुंंधरा में अच्छे परिवार और फैमलियां रहते हैं। इतनी बड़ी कॉलोनी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर पार्टियां का आयोजन होता ही रहता है। यह सब बच्चे भी देखते हैं। इसी का परिणाम था कि बच्चे कभी किसी भी में भेदभाव नहीं करते और उन्होंने अपनी खुशी ढूंढली साथ ही बड़ों को भी को भी हंसियों का मौका दे दिया।
इस मौके पर बच्चों ने केक काटा, गुब्बाड़े फोड़े, तितलियां उड़ाई और जमकर मिष्ठान्न का वितरण कर छोटे और बड़ों के साथ मिलकर जमकर इंजोय किया।
इस मौके पर मनन वार्ष्णेय, निमिषा वार्ष्णेय, आकांक्षा, तान्या, गुंजन, यमन, आदेश, हैरी, प्रणव, अनन्या, आरुष, सोहमी, साक्षी आदि दर्जनों बच्चों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता कर खुशियों को लूटा।

रिपोटिंग

नवीन कुमार वार्ष्णेय

Comments