डिस्ट्रक्ट बार अध्यक्ष बने लक्ष्मीकांत सचिव अरविंद सह सचिव पर संदीप वर्मा ने जमाया कब्जा -ढोलनगाड़ों पर झूमे समर्थक, विजयी प्रत्याशियों को फूलमालाओं से हुआ स्वागत हाथरस। डिस्ट्रक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2019-20 में नौ पदों से हुए तीन पदों के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीकांत सारस्वत 46 मतों व सचिव पद पर अरविंद वशिष्ठ 02 और सह सचिव प्रथम पर संदीप कुमार वर्मा को 234 मतों से विजयी घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशियों ने जीत के बाद बलभद्र व माता रेवती के यहां पर मत्था टेक और भोग लगा प्रसादी का वितरण किया और ढोल-नगड़ों की धुन पर जुलूस के साथ कोर्ट परिसर से प्रस्थान किया। जिनका नगर में भी स्थान-स्थान पर स्वागत का दौर चला। विदित हो कि जिले की सबसे बड़ी अधिवक्ता बार डिस्ट्रक्ट बार एसोसिएशन का शनिवार को निर्वाचन घोषित किया गया था, लेकिन नामांकान के दौरान ही पांच पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित मान लिया गया था और एक पद पर पर्चा वापस होने के कारण 6 पदों पर उम्मीद वार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे, लेकिन तीन पदों पर शनिवार को हुए मतदान के दौरान अध्यक्ष पद पर आम...