Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

सक्षात श्रीकृष्ण का स्वरूप है श्रीमद्भागतः रवि दीक्षित

सक्षात श्रीकृष्ण का स्वरूप है श्रीमद्भागतः रवि दीक्षित -हाजीपुर में श्रीमद्भगवत कथा से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा में शामिल भक्तजन हाथरस जंक्शन। श्रीमद् भागवत ही साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का स्वारूप है। भगवान की कथाओं में ही भगवान का मर्म छिपा है। जो प्रभु की कथाओं का श्रवण करता है। उसके अंदर भाव पैदा होते हैं और भावों से भावनाओं का उद्भव होता है। भावनाओं में ही भगवान का वास है। इसलिए श्रीमद् भागवत का श्रवण करने का मतलब है आप भगवान को भज रहे हों। यह उद्गार थाना हाथरस जंक्शन के गांव हाजीपुर में भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रथम दिन व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य रवि दीक्षित ने व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने श्रीमद् भागवत के महात्म की कथा का श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा में शामिल भक्तजन मार्मिक वर्णन किया और बताया कि श्रीमद् भागवत को क्यों श्रवण करना चाहिए और उसके श्रवण क्या लाभ होता है। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत के श्रवण मात्र से महापापों का जाल भी कट जाता है। उन्होंने कहा...

न्यायालय के पास भी होगा जल्द अपना भवन, प्रशासन ने दिलाया भूमि पर कब्जा

न्यायालय भवन निर्माण पर लगा विराम हटा -प्रशासन ने न्याय विभाग को दिलाया नगला गजुआ में कब्जा मौके पर मौजूद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय  बीडी भारती के साथ अन्य अधिकारी व बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता हाथरस। ‘‘जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था दिल बेकरार बो घड़ी आ गई आ गई आज’’ फिल्मी गाने के यह बोल आखिर कर आज नगला गजुआ स्थित उस भूमि पर चरितार्थ होते नजर आए जिसका बरसों से इंतजार था। क्यांेकि इसी भूमि पर न्याय का मंदिर बनेगा और बरसों का वह स्वप्न भी पूरा होगा जहां पर सभी न्यायालय एक स्थान पर नजर आएंगे। क्यांेकि प्रशासन ने आज उस भूमि का कब्जा न्यायालय प्रशासन को सौंप दिया। जिसके साक्षी बने जिला जज अरुण चंद्र श्रीवास्तव और प्रधानन्यायाधीश परिवार न्यायालय। इस मौके पर बार ने मिष्ठान्न वितरित कर बधाई दी। 3 मई 1997 को जन्मे ‘‘हाथरस’’ जिले को जिसका इंतजार था आखिर कार उस का अब वक्त मुकर्रर हो मौके पर मौजूद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बीडी भारती  के साथ अन्य अधिकारी व बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता गया। क्योंकि जिले नाम पर न्यायालय क्षेत्र को लेकर जो बिखराब बना ...