Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

एट में वकील से मारपीट व अभद्रता से प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश

पुलिसिया उत्पीडन के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन -एटा के अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ मार पीट व अभद्रता पर राज्य विधिज्ञ परिषद ने किया एकता का आह्वान हाथरस। दी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने एटा के अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ किया गया पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को एक ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए तत्काल दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।  साथ ही कार्यवाही ना होने की दशा में आंदोलन-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।         बता दें कि राज्य विधिज्ञ परिषद के आव्हान पर प्रदेश के सभी अधिवक्ता एक मंच पर एकत्रित होते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में हाथरस की दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएश हाथरस ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के समर्थन सहित  अधिवक्ताओं ने एटा के पीड़ित अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के समर्थन में कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपत। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि एटा पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता और बदसलूकी के सभी दोषी पुलिस वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही हो। अन्यथा की दशा में अधिवक...

*नाॅबेल हाइजीन ने बच्चों में बांटे फ्री डायपर, चाॅकलेट, केक व खिलौने*

नाॅबेल हाइजीन ने बच्चों में बांटे फ्री डायपर, चाॅकलेट, केक व खिलौने *सादाबाद। प्रोडक्ट की शुद्धता और अपने कर्म की प्रधानता दोनों का सही तालमेल और उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखकर वर्क करना ही सफलता की सीढ़ी होती है।         यह उद्गार आज सादाबाद में नाॅबेल हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड स्नेगी डिवीजन के एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव नवीन वार्ष्णेय ने बच्चों को फ्री डायपर, चॉकलेट, केक आदि का वितरण करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर क्रिसमिस डे मनाते हुए बच्चों को प्यार और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा सैंटा क्लॉस बच्चों के लिए उमंग से भरे उपहार लाते थे। भले ही हम उस पर पूरी तरह से खरे ना उतरते हों, लेकिन यह पर्व हमको प्यार और सौहार्द का संदेश देता है। इस मौके पर बच्चों को फ्री डायपर, चॉकलेट, केक, खिलौने आदि का वितरण किया गया।         इस वितरण समारोह में डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. प्रभात सिसोदिया, रामबाबूलाल वार्ष्णेय, छत्रपाल गुप्ता, लक्की, रवि, तरुण गुप्ता, अरविंद कुमार, मोहित गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

*महिला शसक्तिकरण के लिए विधिक ज्ञान भी जरूरी*

ब्लाॅक सासनी में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन हाथरस । ब्लॉक सासनी में एक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को महिला शसक्तिकरण के लिए एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्राधिकरण के सचिव सुशील कुमार सिंह सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग की अध्यक्षता में हुआ।           जिसमें श्रीमती मोनिका गौतम, जिला महिला कल्याण अधिकारी, हाथरस व डीके सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी, एके मिश्र, परियोजना निदेशक, हाथरस व मौहम्मद आजम श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जितेन्द्र पाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, सासनी व सूचना अधिकारी  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हाथरस अधिवक्ता  देवेश दीक्षित आदि के अलाव लिपिक  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु शर्मा उपस्थिति थे।         इस मौके पर वक्ताओं ने महिलाओं को उनके अधिकारों एंव मौलिक अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बताया गया कि हमारे देश में महिला सशक्तिकरण के लिए कई सारी योजनाएँ चलाई जाती हैं। इनमें से कई सारी योजनाएँ रोजगार, कृषि और स्वास्थ्य जैसी चीजों से सम्बंधित होती हैं। इन ...

कानून तोड़ बच्चा गोद लेना-देना गलत, दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई

गैरकानूनी तरीके से बच्चा गोद  लेने व देने बालों के  विरुद्ध  होगी सख्त कार्रवाई: विमल कुमार शर्मा हाथरस । बाल हित में जो भी ज्यादा से ज्यादा हो सके सभी को अपना योगदान देना चहिये। बच्चा गोद लेना या गोद देना दोनों ही कानून के दायरे में होना चाहिए। कानून तोड़कर अगर कोई बच्चे का गोदनामा करता है या लेता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।         यह उद्गार बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को विकास खण्ड हाथरस में ब्लॉक बाल संरक्षण बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, ब्लॉक टास्क फोर्स के संबंध में भी मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडे ने की। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है बाल संरक्षण कन्या सुमंगला आदि योजनाओं को बाल हित में बहुत ही उपयोगी बताया। साथ ही बच्चों से संबंधित समस्त विभागों से अपील करते हुए बाल हित के लिए अपील की। उन्होंने बाल हित की सभी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।इस मौके पर आंगनवाड़ी ...

बेटियों को भी दें बेटों जैसे समान अधिकार: विनीत गुप्ता

बेटियों को भी दें बेटों जैसे समान अधिकार: विनीत गुप्ता हाथरस । विकास खण्ड सहपऊ के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह टाॅस्कफोर्स की बैठक-प्रशिक्षण का आयोजन ब्लाॅक प्रमुख विनीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजनाओं की सराहना की गई। साथ ही बच्चों से संबंधित योजनाओं को समस्त विभागों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। जिससे कोई बच्चा योजना से वंचित न रह पाए। बालिकाओं को भी अपने बेटे जैसे समान अधिकार दे।                                         बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्प लाइन नं. (1098),181,112 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव ना करें। उन्होंने ब...

दुष्कर्म में आठ वर्ष का कारावास और अर्थदंड

दुष्कर्म में आठ वर्ष का कारावास और अर्थदंड -एक आरोपी की सुनवाई के दौरान मृत्यु होने पर मामला हुआ उपशामित हाथरस । दुष्कर्म के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र (त्वरित न्यायालय प्रथम) ने आरोपी को दोष सिद्ध करते हुए 8 साल और अर्थदंड की सजा सुनाई है।          अभियोजन पक्ष की ओर से अपर शासकीय अधिवक्ता मुकेश कुमार ने सजा के बिंदु पर कठोर सजा की मांग की। अभियोजन के मुताबिक पीड़ित भूरी सिंह ने न्यायालय में धारा 156 3 के तहत एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था की 17 जुलाई 2011 को उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष पढ़ने के लिए  केआर डिग्री कॉलेज मथुरा जाना था और नौगांवा बंबा पर खड़ी थी। तभी पिंटू पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव गौठा थाना बल्देव (मथुरा) आया और एक अज्ञात गाड़ी में डाल कर ले गया। न्यायालय में पिंटू  और वीरेन्द्र सिंह दोनों के विरूद्ध एकही धाराओं में सुनवाई हुई है, लेकिन चूंकि पिंटू की मृत्यु के कारण 9 दिसंबर 2020 को उपशामित किया गया। जबकि वीरेंद्र पुत्र    Herbaldhara एक ऐसा business जिसमें न कोई रिस्क है न कोई झंझट ना ही को...

बूलगढ़ी कांड में सीबीआई ने दाखिल किया आरोप-पत्र

बूलगढ़ी कांड में सीबीआई ने दाखिल किया आरोप-पत्र हाथरस। कफी हाईलाइटेड रहे बूल गढ़ी कांड में आज सीबीआई ने आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। विदित हो कि मामला एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  चार्जजशीट दाखिल करने जाते सीबीआई अधिकारी           सूत्रों कि माने  तो मामला 14 सितंबर का बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव के ही संदीप,  रवि, रामू व लवकुश पर आरोप है। उन्होंने गांव की एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म कर गंभीर मारपीट की थी। बताते हैं पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद यह मामला जब मीडिया में चला तो डीजीटियल मीडिया में भी यह मामला काफी बड़ा  हाईलाइट हो गया था। पूरे देश की निगाहें हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूल गढ़ी पर टिक गई थी। शासन और प्रशासन ने भी मामले को काफी गंभीरता से लिया था और मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दी थी।  आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर और विशंभर सिंह     ...