Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

मात्र 23 दिन में सुनाई अबोध बच्ची के आरोपी को सज

दुष्कृत्य में 2021की यूपी में सबसे कम समय में सुनाई हाथरस की कोर्ट ने सजा पोक्सो न्यायालय ने मात्र 23 दिन में सुनाया अपना निर्णय 02 जनवरी 2021 की शाम डेढ़ वर्षीय अबोध बच्ची के साथ किया था  आरोपी ने किया था गलत काम ब्रजद्वार हाथरस। अबोध के साथ दुष्कृत्य के मामले पर  2021 में उत्तर-प्रदेश के हाथरस सेशन न्यायालय ने सबसे तेज मात्र 23 दिन में  निर्णय देते हुए एक इतिहास रचा है। न्याय के इस इतिहास को रचने में एडीजे प्रतिभा सक्सेना को पैरवी में  रात-दिन एक कर देने वाले अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजपाल सिंह दिशवार की भी दाद देनी होगी।         जी हाँ ! जब-जब न्याय और निर्णय की बात आयेगी तो समय को देखते हुए यह निर्णय सराहा जायगा। इतने कम समय में इस न्यायालय का यह इकलौता निर्णय नहीं है। इससे पूर्व भी थाना सासनी क्षेत्र के एक गाँव  के मामले में भी मात्र 38 दिन में निर्णय देते हुए आरोपी को सजा सुनाई थी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक मामला थाना चंदपा क्षेत्र के  गांव भटेला का है। बताते हैं अपनी ससुराल थाना  अपर जिला श...

फीस न मिलने पर अधिवक्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

फीस न मिलने पर पूर्व बार उपाध्यक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ब्रजद्वार हाथरस । कई वर्ष बीतने के बाद भी एमीकसक्यूरी की फीस ना  मिलने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्याय अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।          अनशनकारी अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने अपनी जाइज मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात की और केसों में नियत सरकारी पैरवी की फीस का भुगतान कराये जाने की मांग करते रहे, लेकिन कलेक्ट्रेट के काफी चक्कर लगाने व समय बीतने के बाद भी उनकी फीस नहीं दिलाई गई। अनशनकारी अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने जनवरी में ही पत्र लिखकर अधिकारियों से अपने अनशन के संबंध में अवगत करा दिया था। उनका कहना है कि मुझे अनशन के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो अपनी अनिश्चित कालीन भूख  हड़ताल जारी रखेंगे।