फीस न मिलने पर पूर्व बार उपाध्यक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर
ब्रजद्वार हाथरस। कई वर्ष बीतने के बाद भी एमीकसक्यूरी की फीस ना मिलने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्याय अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।
अनशनकारी अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने अपनी जाइज मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात की और केसों में नियत सरकारी पैरवी की फीस का भुगतान कराये जाने की मांग करते रहे, लेकिन कलेक्ट्रेट के काफी चक्कर लगाने व समय बीतने के बाद भी उनकी फीस नहीं दिलाई गई। अनशनकारी अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने जनवरी में ही पत्र लिखकर अधिकारियों से अपने अनशन के संबंध में अवगत करा दिया था। उनका कहना है कि मुझे अनशन के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो अपनी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
Comments
Post a Comment