Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

जनता ने दिया सबको मौका, लेकिन नेता जी दे गये धोखा

जनता ने दिया सबको मौका, लेकिन नेता जी दे गये धोखा -कांग्रेस, जनता पार्टी, बसपा और भाजपा सब को अपनाया, लेकिन हाथ कुछ न आया संजय दीक्षित   हाथरस के प्रथम विधायक ननंदकुमार देेेव शिष्ठ *हाथरस।* भले ही हाथरस ने लोकतंत्र में भरपूर समर्थन और सम्मान दिखाया है, लेकिन यहां की मुद्दा विहीन राजनीति जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा ही साबित हुई है। यहां की जनता ने कांग्रेस, जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व भाजपा सभी को मौका दिया, लेकिन दलगत राजनीति ने क्षेत्र व यहां की जनता के लिए सिर्फ एक धोखा ही साबित हुई हैं। *जिले के नाम पर सिर्फ बिखराव* जिला बनाने की क्षेत्र की बरसों पुरानी मांग भले ही बसपा ने रामवीर उपाध्याय के माध्यम से पूरी की, लेकिन आपसी स्वार्थों के चलते जिले के नाम पर सिर्फ बिखराव दे दिया। और वह भी कागजों में। जबकि धरातल पर केवल कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को छोड़ दें तो पूरे जिलास्तरीय कार्यालय भी अभी तक स्थापित नहीं हो पाये हैं। जिला कारागार का ना बन पाना भी पोच राजनीति का एक उदाहरण है। *आजादी के बाद लगातार औद्योगिक क्षेत्र का हुआ ह्रास* आजादी के बाद क्षेत्...