गृहमंत्री की यात्रा में घाटी में नहीं बुलाया गया बंद राजनीति के चाणिक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार 27 जून को जम्मू कश्मीर दौरे का दूसरा दिन था। क्योंकि उन्होंने अपनी विदेशमंत्रित्व काल में यह पहली यात्रा की थी जिसको सफल माना जा रहा है। इसका मुख्य कारण बताया जारहा है कि श्री शाह के इस दौरे के दौरान बंद का आह्वान नहीं किया गया। बिना लागत, ना कोई झंझट, ना कोई रिस्क, सिर्फ सफलता ही सफलता, गारंटी के साथ। ऐसा है \ ‘‘हर्बलधारा बिजनेस’’। यह ही नहीं बेरोजगारी के मुंह पर तमाचा। यानी आने वाली पीढ़ियों के लिए समुचित रोजगार की पूर्ण व्यवस्था के साथ हर्बलधारा बिजनेस करता है आपका स्वागत। आइए और करिएगा अपने जीवन के सारे स्वप्नों को साकार। संपर्कः-8630588789 सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्म कश्मीर दौरे में आज दूसरा दिन गुरुवार सुबह शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के श्रीनगर स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। जबकि यह एक महत्वपूर्ण बात कही जा रही है कि कश्मीर घाटी में तीन दशकों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब अलगाववादी संगठनों ने किसी गृह मंत्र...