हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज
UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं।
![]() |
| कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज |
श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल
![]() |
| कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन |
![]() |
| कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी |
फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी
![]() |
| कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी |
इससे पूर्व गौरांग जी महाराज ने वह प्रसंग सुनाया जहां पर गोस्वामी बाबा को श्रीराम मिलन की आस जगी। वह प्रभु मिलन की आस में चित्रकूट पहुंचे और वहां पर गामदगिरी पर्वत की परिक्रमा लगाते और प्रभु का गुणगान करते। एक दिन प्रभु मिलन की आस में परिक्रमा के दौरान गुसांई बाबा ने देखा कि सामने से घेड़ों पर दो कुमार सवार होकर आ रहे हैं। एक श्याम और गौर वर्ण है। वह कुछ कहना भी चाहते हैं, लेकिन राजकुमार समझ कर और यह सोच कर कि वह शिकार पर आए होंगे। निकल जाते हैं, लेकिन प्रभु से मिलन न होने पर फिर से हनुमान जी का ध्यान करते हैं तो हनुमान जी बताते हैं, कि प्रभु तो आए थे, लेकिन तुम पहचान नहीं पाए। परेशान होते हैं, फिर से जब गंगाघाट पर चंदन लेने प्रभु आते हैं और तोता के रूप में हनुमान जी दोहा गाते हैं तो तुलसीदास जी को ज्ञान होता है गोस्वामी जी को प्रभु मिलन की प्राप्ति होती है।





Jai jai shree radhe,
ReplyDeleteजय श्रीराम ।
ReplyDelete