शरद महोत्सव में बालाजी की बिखरी रही अनौखी छटा -देर रात तक ध्वनीविस्तारक यंत्र पर भक्तिगीतों का हुआ आयोजन और बंटती रही खीर प्रसादी यहां पर आने वाले की हर मुराद होती है पूरी, लोग करते हैं चमत्कार को नमस्कार Hathras (U.P.) 25 October,18। शरद पर बालाजी के श्रृंगार की एक छटा पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, मंगला आरती के साथ शुरू हुए उत्सव की बहार देर रात तक चली। बीच में हुई श्रृंगार आरतियों और खीर व लड्डू प्रसादी का वितरण भी लोगों के लिए श्रद्धा और समपर्ण को दर्शाता रहा। मां महाकाली के फूलबंगला श्रृंगार के मनोहारी दर्शनों की छटा हाथरस के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान जी बालाजी महाराज पर शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरूआत मंगला आरती के साथ हुई। इसके बाद हनुमान चालीसा पाठ और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सुबह की श्रृंगार आरती के बाद दोपहर को पट बंद होने पर खीर प्रसादी की तैयारियां शुरू हुई और शाम को दर्शनों के लिए पट खुलने के बाद भगवान के छप्पन भोग प्रसादी व फूलबंगला के श्रृंगार सजाए गए। जबकि सायं 7 बजे श्रृंगार आरती हुई में जय जय जय हनुमान गुंसाई...