खबर तैरी तो ईओ ने भी माना गलत, दिया 15 दिन का नोटिस अन्यथा विधिक कार्रवाई की दी चेतावनी
मेंडू (हाथरस) 09 अपै्रल। कस्बा मेंडू के मोहल्ला सुनारान में एक व्यक्ति ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को ड्रमों में समेट कर रख दिया है और सरकार से इसके ऐवज में मिले आर्थिक लाभ को कर लिया है हजम। मजे की बात तो यह है कि पड़ोसियों की लगातार हो रही शिकायतें अब नगर पंचायत के गले की हड्डी बनकर रह गई है। नगर पंचायत प्रशासन भी अब कार्रवाई के लिए मजबूर हो चला है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को ठेंगा दिखाने वाले व्यक्ति को 15 का नोटिस भी दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी पर प्रकाश डालें तो केंद्र शासन की ओर से लोगों की अच्छी हैल्थ और वैल्थ के लिए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसके तहत खुले में शौच न करने और इसके लिए शौचालय बनवाए जाने के लिए गांव और शहर स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव में शौचालय के लिए 12 हजार रुपये और शहर में 08 हजार रुपये बतोर शौचालय बनवाए जाने के लिए दिए जा रहे हैं। चूंकि नगर पंचायत मेंडू नगर क्षेत्र में आती है। सूत्र बताते हैं कि कस्बे मोहल्ला सुनारान निवासी व्यक्ति ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मिलने वाली धनराशि भी ले ली, लेकिन शौचालय के लिए जो टैंक बनने से नहीं बनवाए और खुले में ही ड्रम आदि में शौच की व्यवस्था कर रखी है।
इससे क्षेत्र में काफी तीक्षण बदबू उठती है और इससे परेशान हो पहले तो पड़ोसियों ने समस्या समाधान की आरोपी व्यक्ति से ही कही, लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई तो नगर पंचायत प्रशासन की शरण ली, काफी चक्कर काटने के बाद अब नगर पंचायत प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पंचायत की ओर से तैनात अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मेंडू ने आरोपी व्यक्ति को समस्या समाधान यानि टैंक बनवाने के लिए 15 दिनी नोटिस दिया है। अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
क्या कहते हैं ईओ सहाबः-
ईओ नगर पंचायत मेंडू लल्लन यादव कहते हैं कि हां शिकायत मिली थी। आरोपी व्यक्ति ने गलत तरीके से बना लिया था। एक कमरे में ही टैंक बना लिया है। उसने हमसे 15 दिन का समय ले लिया है। अगर वह 15 दिन में टैंक नहीं बनाता है तो उसके खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित दंपति अड़ा न्याय पाने को, कहा नहीं हुई सुनवाई तो मजबूरन करनी होगी गांधीगीरी
वरिष्ठ नागरिक दंपति ने भी ईओ की बात को सम्मान दिया है, साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर इस बार भी उनको गंदी बदबू से छुटकारा नहीं मिला तो वह मजबूरन नगर पंचायत में धरने पर बैठकर गांधीगीरी करने को मजबूर होंगे।
रिपोटिंग
नवीन कुमार वार्ष्णेय

Comments
Post a Comment