युपी का यह एक ऐसा चुनाव जिसमें वोटरों को मिलती सब्जी, पूड़ी और मिष्ठान्न
संजय दीक्षित
UP (India) 28 April। कत्ल की रात बीत के चुकी है। सहभागिता करने वाले और उनके समर्थक जो चुनाव मैदान में हैं के दिलों की धड़कनें काफी तेज हैं। वोटरों के लिए ऐसी खातिरदारी है मानो कहीं के महा मेहमान आ रहे हों। खारित में हैं सब्जी, पूड़ी, मिष्ठान्न, कोल्डडिग्ंस, अन्य ठंडेय पेय पदार्थ और वह भी जिसको पीकर पीने वाले मदमस्त हो जाते हैं। इस छोटे से चुनाव के लिए कई राजनीतिक दलों की आस्थाएं भी दाब पर लग हुई हैं। साढ़े नौ बज चुके हैं और आधो घंटे बाद वोटिंग शुरू होने जा रही है।
विदित हो कि यूपी के जिला हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन का चुनाव हर वर्ष ही चर्चाओं में रहता है। इस बार भी पिछले एक माह से चल रही चुनाव की तैयारियों को शुक्रवार शाम को ही अंतिम रूप दे दिया गया था। प्रचार थमने के बाद आज बार हॉल में मतदान शुरू होने वाला है। बार के लिए हर वर्ष नौ पदों के लिए चुनाव कराया जाता है। जिसमें से कुछ पदाधिकारियों को तो निर्विरोध निर्वाचन में सफलता मिल जाती है, लेकिन कुछ को मतदान जैसी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है।
इस बार भी तीन पदाधिकारियों का हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन तयः-
विदित हो कि डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन जिसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम के लिए केवल महेंद्र सिंह दिवानिया व कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए केवल वीरेश कुमार सारस्वत द्वारा ही नामांकन किया गया। कहानी में उस वक्त और इंट्रेस्ट आया जब कि अंतिम दौर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र राजेंद्र वर्मा के नामांकन के सामने अचानक सुनीलकांत शर्मा बल्टे एडवोकेट के अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया था। हालांकि नाम वापसी के अंतिम दिन जब श्री वर्मा जी द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया तो सभी ने उनकी सराहना की और श्री शर्मा को बधाई दी थी। इस प्रकार बार में इस बार तीन पदों के लिए तो लगभग निर्विरोध निर्वाचन तय है।
छह पदों के लिए शुरू होने वाला है मतदानः-
अब चूंकि मात्र छह पदों के लिए चुना होना है और वोटिंग कुछ ही देर में सुबह 10 बजे से होने वाली है। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजीव तिवारी और अतुल आंधीवाल। सचिव पद पर चार उम्मीदवारों में सुरेश सिंह चौहान, नवदीप पाठक, अमर सिंह व अजय कुमार गुप्ता चुनाव मैदान में आमने सामने हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर भी आमने-सामने का मुकाबला है।
क्या कहते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारीः-
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव को पूर्ण मर्यादित रूप से कराया जाएगा। कहीं पर कोई स्टॉल व वोटर को लुभाने का प्रयास पाया जाता है तो वैधानिक कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मतदाता वह मतदाता कर पाएगा जो अपने साथ सीओपी कार्ड लेकर आएगा। जबकि चुनाव में आहाल यह हैं कि प्रत्याशी और उसके समर्थक वोट को फुराने का और रूंठों को मनाने के दौर में लगे हैं देर रात से लेकर पूरे दिन वोटिंग को अपने पक्ष में करने में लगे हैं।



Comments
Post a Comment