काले कोट की कमान कौन होगा महान, 9 पदों में से तीन पर किए सात उम्मीदवारों ने नामांकन, मिलने-मिलाने का दौर शुरू
हाथरस 11 अपै्रल। काले कोट की कमान पर काबित होने में एक बार फिर से मैदान-ए-जंग में अध्यक्ष और सचिव पद सहित नौ पदों के लिए अब तक राजीव तिवारी एडवोकेट सहित सात लोगों ने ताल ठोंक दी है। जबकि 10 नामांकन-पत्रों की विक्री हुई। इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने लिए सात सहायकों की टीम बनाई है।
विदित हो कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के लिए होने वाले वार्षिक चुनाव वर्ष 2018-19 के लिए 28 अपै्रल, 18 को अगर पदों पर सहमति नहीं होती है चुनाव कराया जाना तय हुआ है। जिसमें 11 से 13 अपै्रल के दोपहर 3ः30 बजे तक नामांकन, जबकि नामांकन-पत्रों की जांच व आपत्ति 16 अपै्रल 3ः30 बजे तक, नामांकन वापसी 17 को सुबह 11 से 3ः30 बजे तक व 28 को मतदान।
सचिव पद पर हो सकता है कांटे का मुकाबलाः-
सूचों की माने तो अध्यक्ष पद के लिए राजीव तिवारी एडवोकेट ने अपना प्रथम दिन ही नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया। जबकि उसके सामने अतुल आंधीवाल एडवोकेट को चुनाव मैदान में आने की प्रवल संभावनाएं हैं। जबकि बार के दूसरे और महत्वपूर्ण पद के लिए कांटे का मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि इस पद पर सुरेश सिंह चौहान, नवदीप पाठक, अजय कुमार गुप्ता व अमरपाल सिंह के बीच मुकाबला है। जिसमें से सुरेश सिंह चौहान द्वारा अभी अपना नामांकन करना बाकी है। जबकि अन्य तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इसके अलावा सह सचिव प्रथम के लिए रामकुमार व मोतीराम और सह सचिव तृतीय पर जितेंद्र बाबू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
वोटों को पकाने में लगे प्रत्याशी और समर्थकः-
11 अपै्रल से बार के चुनाव ने तेजी पकड़ ली है। प्रत्याशी रूंठों को मनाने और घरों को तलाशने में लग गए हैं। एक-एक वोटर की कीमत का वक्त आज से शुरू हो गया है। यह क्रम 27 रात को अनवरत चलेगा।

Comments
Post a Comment