आरक्षण की आड़ में योग्यता, प्रतिभा और शांति को लगता है पलीता, ऐसी परिस्थतियों में भी कल्पतरु का कार्य सराहनीय
आरक्षण की आड़ में योग्यता, प्रतिभा और शांति को लगता है पलीता, ऐसी परिस्थतियों में भी कल्पतरु का कार्य सराहनीय
हाथरस/जयपुर 24 अप्रैल। भले ही बेजुवानों के इंसानी भाषा समझ नहीं आती, लेकिन वह भी इंसानियत रखते हैं। बीत ते वक्त के साथ-साथ इंसान से बने इंसिनियत शब्द का पालन इंसान करते नजर नहीं आ रहे, लेकिन बेजुवान पक्षी, जानवर सभी इसमें एक कतारबद्ध नजर आते हैं। बस उन्हें चाहिए तो थोड़ा सा प्यार और अपना पन। जबकि इसका अब अक्सर उल्टा देखने को मिल रहा है। क्योंकि आप किसी भी इंसान को प्यार और दुलार दे दो तो वह उल्टा उस प्यार को कृपा न समझ कर अपना अधिकार समझ बैठता है। ऐसा ही इन दिनों भारतीय परिवेश में देखने को मिल रहा है। यहां पर एक बड़ा मुद्दा उठ रहा है आरक्षण को लेकर। एक पक्ष आरक्ष्णा व्यवस्था को लेकर अपने साथ अन्याय बता रहा है तो दूसरा पक्ष जो आरक्षण का लाभ ले रहा है वह इसको अपना अधिकार समझ रहा है।
अगर देखा जाए तो वाकई कुछ स्थानों और परिस्थतियों को देखा जाए तो आरक्षण समानता के लिए बहतर व्यवस्था है, लेकिन अगर आरक्षण को स्थाई रूप से लागू किया जाए तो निश्चित तौर पर समाज में व्याप्त शांति व्यवस्था, याग्यिता, प्रतिभा आदि जैसे शब्द आरक्षण के दायरे में आकर कुचल जाते हैं और एक विशेष प्रकार का समुदाय योग्यता को दरकिनार करते हुए प्रतिभा, योग्यिता और समाज में व्याप्त शांति को पलीता लगा देता है। इस क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं और जागरूकता संगठनों का काम बड़ा ही अहम होता है। ऐसी ही एक संस्था राजस्थान जयपुर क्षेत्र से अपना कार्य कर रही है जो सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर कार्य कर रही है। इन दिनों बेजुवानों के लिए पेय श्रोतों की व्यवस्था करने का कार्य कल्पतरु के साथ किया जा रहा है।
बेजुबानों की सेवा ईश्वर की पूजा के समान डीएसपी सोनी
टीमकल्पतरु और सीएलजी सदस्यों ने लगाए परिंदे
जयपुर पुलिस एवं श्री कल्पतरु संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत आज डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार जवाहर सर्किल थानाधिकारी राजेश सोनी के नेतृत्व में सीएलजी सदस्य, टीमकल्पतरु और नागरिकों ने परिंडे लगाकर दानें पानी का संकल्प लिया ! संस्थान के मुकेश शर्मा ने बताया की दुर्गापुरा के अर्जुन नगर, ग्रीन नगर, पंचशील सहित विभिन्न कॉलोनियों में सैकड़ों परिंडे लगाए और वितरण किये गए ! इस अवसर पर साधुराम वर्मा, सुमेर मीणा, मनोज गोतोड़, ओमप्रकाश शर्मा, अरविन्द कायत, प्रभु नारायण चौहान, नवरतन बागड़ी, महेश मीणा, महेश सिंघल, एडवोकेट पियूष गोत्तम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ! गौरतलब है की संस्थान की और से हर वर्ष लाखों परिंडे लगाए और वितरण किये जाते है ! अभियान तीस जून तक चलेगा !


Comments
Post a Comment