सांगवान को सम्मानित कर एसपी ने भी दिया अच्छी पुलिसिंग को सम्मान, युवाओं को भी लेनी चाहिए प्रेरणा
संजय दीक्षित
हाथरस 06 अपै्रल। खून देकर छह साल की बच्ची की जान बचाने वाले सब इंस्पेक्टर को एसपी ने सम्मानित कर ओरों को इसी प्रकार मानवीय संवेदनाओं के अध्ययन जिंदगी को सार्थक बनाने की नसीहत दी है।
बतादें कि सोशल मीडिया पर समाजिक संस्था ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ के सदस्य प्रवीन वार्ष्णेय ने यह मैसेज डाला था कि एक जरूरतबंद बच्ची के लिए हाथरस में एक नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। प्रवीन द्वारा डाले गए मैसेज का संज्ञान लेकर हाथरस कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल सांगवान ने प्रतिक्रिया की। उन्होंने फोन पर बताया कि ‘ए- नेगेटिव ब्लड मेरा है’ उन्होंने जानकारी करते हुए जरूतबंद को वह रक्त दिया था। वक्त पर बच्ची को आवश्यकतानुसार रक्त मिल गया तो उसकी जान बच गई। इसको लेकर ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ ने तो सांगवान जी का साधुवात किया ही था। साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी सांगवान की सराहना की थी। जबकि सोशल मीडिया पर भी माननीय सांगवान जी चर्चित हो गए। इसको लेकर एसपी हाथरस मिस्टर सुशील घुले ने भी आज उनको सम्मानित किया है। यह तो होना ही था। हम उम्मीद करते हैं कि सांगवान भी आने वाले समय में एसपी पद जैसे मुकाम पर पहुंचे और एक फिर से हाथरस बतौर एसपी पधारें। ऐसी हाथरस की जनता की कामना है।
संजय दीक्षित
बतादें कि सोशल मीडिया पर समाजिक संस्था ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ के सदस्य प्रवीन वार्ष्णेय ने यह मैसेज डाला था कि एक जरूरतबंद बच्ची के लिए हाथरस में एक नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। प्रवीन द्वारा डाले गए मैसेज का संज्ञान लेकर हाथरस कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल सांगवान ने प्रतिक्रिया की। उन्होंने फोन पर बताया कि ‘ए- नेगेटिव ब्लड मेरा है’ उन्होंने जानकारी करते हुए जरूतबंद को वह रक्त दिया था। वक्त पर बच्ची को आवश्यकतानुसार रक्त मिल गया तो उसकी जान बच गई। इसको लेकर ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ ने तो सांगवान जी का साधुवात किया ही था। साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी सांगवान की सराहना की थी। जबकि सोशल मीडिया पर भी माननीय सांगवान जी चर्चित हो गए। इसको लेकर एसपी हाथरस मिस्टर सुशील घुले ने भी आज उनको सम्मानित किया है। यह तो होना ही था। हम उम्मीद करते हैं कि सांगवान भी आने वाले समय में एसपी पद जैसे मुकाम पर पहुंचे और एक फिर से हाथरस बतौर एसपी पधारें। ऐसी हाथरस की जनता की कामना है।

Very good
ReplyDelete