सूचनाएं ही मांगना नहीं आ रहा था सभासदों पर, अब विरोध समाप्त है और सभी सभासद उपस्थिति रहेंगे बोर्ड बैठक मेंः ईओ
सूचनाएं ही मांगना नहीं आ रहा था सभासदों पर, अब विरोध समाप्त है और सभी सभासद उपस्थिति रहेंगे बोर्ड बैठक मेंः ईओ
हाथरस 25 अप्रैल। पिछले दो सप्ताह से चला आ रहा विरोध आखिरकार 25 अप्रैल को उस वक्त थम गया जब सभासदों की मांगानुसार सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई।
विदित हो कि नगर पंचायत मेंडू में पुराने विकास कार्यों संबंधी सूचनाएं सभासदों द्वारा मांगी जा रही थी। आरोप था कि नगर पंचायत प्रशासन इन सूचनाओं को उपलब्ध नहीं करा रहा था। एक बार बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन भी ईओ नगर पंचायत मेंडू को सौंपा गया तब भी उन्हें सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई थी। जबकि दूसरी बोर्ड बैठक में सूचनाओं को मांगानुसार उपलब्ध न कराए जाने पर सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया था।
लेकिन इसके बिपरीत नगर पंचायत मेंडू प्रशासन की बात माने तो सभासदों द्वारा मांगी गई सूचनाएं भी अइस्पष्ट थीं। उनको खुद यह पता नहीं था कि आखि रवह मांगना क्या चाह रहे हैं और उनकी मंशा क्या है। इस बार जब उन्होंने कहा कि पिछले कितने वर्षों की सूचनाएं चाहिए तो नगर पंचायत प्रशासन को इससे अवगत हुआ और मांगानुसार सूचनाएं सभासदों को सौंप दी गई। सूचनाएं मिलने के बाद सभासद भी संतुष्ठ हो गए और नगर पंचायत मेंडू पर मड़रा रहा विरोधाभाष का खतरा भी खत्म हो गया। नगर पंचायत प्रशासन की मांगे तो उनका कहना था कि अब सभी सभासद संतुष्ठ हैं और आगामी बोर्ड बैठक में सहमति से क्षेत्र के विकास और उत्थान के संबंध में चिंतन किया जा सकेगा।


Comments
Post a Comment