हाथरस 03 अपै्रल। न्याय के मंदिर के लिए अब जमकर मठाधीशी पर काले कोट की नजर है। मतलब हाथरस की सबसे बड़ी बार यानि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं। खासकर दो पदों के लिए इस बार मुकाबला काफी संगीन हो सकता है। हालांकि जो भविष्य में अपने आपको पदों उचित मान रहे हैं, उन्होंने अपना अंदर खाने प्रचार भी शुरू कर दिया है। भले ही उनकी सफलता कितने प्रतिशत हो वह वक्त ही बताए, लेकिन उनके और उनके समर्थकों के बीच में जमकर गणित का खेल चल रहा है।
सूत्रों की माने तो बार के नो पदों के लिए इसी माह में चुनावा की बिसात रखी गई है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण और रोचक मुकाबला सचिव पद पर होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि मुकाबता तो अध्यक्ष पर भी रोकच होगा, लेकिन इस पद के लिए अभी पूरी तरह से पत्ते खुल कर सामने नहीं आए हैं, मगर सचिव पद के लिए जरूर गणितों का दौर चल पड़ा है। बात बार के पिछले चुनावों की करें तो मात्र औपचारिकताएं ही होती दिखाई दीं थी, लेकिन इस बार गणित कुछ और ही नजर आ रहे हैं। उम्मीद करें तो इस बार पदों में दमदार प्रत्याशी चुन कर आ सकते हैं और ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर बार का मान, सम्मान और मजबूती का आधार सबल होगा। सूत्रों की माने तो बार चुनाव की जो तस्वीर दिखाई दे रही है, कुछ इस प्रकार है कि सचिव पद पर सुरेश सिंह, नवदीप पाठक और अरविंद वशिष्ठ और शायद अमर सिंह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। जबकि अध्यक्ष पद पर राजीव तिवारी और अतुल आंधीवाल की चर्चा के दौर हैं। आलांकि अन्य पदों पर अब पत्ते संभाल कर रखे गए हैं या फिर अंतिम पलों पर इसकी घोषणा हो सकती हैं।

Comments
Post a Comment