विप्रों के निर्वाचन पर गले में पुष्पहार, अच्छे कार्यां की पहल पर जोर, कुछ करके दिखाने की रखी समाज ने मांग
UP (India) 29 April। अब वक्त खत्म और कहना खत्म अब समय है करके दिखाने का। एक अकेला कुछ नहीं पर पाता है। सफल वही होते हैं जिनका नेटवर्क होता है।

इसलिए संख्या बल तैयार करना होगा। समय से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जहां पर सुनवाई नहीं वहां का समाधान करना होगा। अब विप्र समाज को किसी के बहकावे में नहीं आना है। किसी की राजनीति को बढ़ाने के बजाए विप्र समाज को एकजुट कर उत्थान की आधारशिला रखनी होगी।
यह उद्गार ‘ब्राह्मण एकता परिषद’ के एक स्वागत समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन विप्र समाज के नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनिलकांत शर्मा बल्टे, सचिव नवदीप पाठक व नरेंद्र कुमार भारद्वाज के चुनाव में जीत दर्ज करने और समाज से ही सुरेश चंद्र शर्मा जो कि सातवीं बार प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का पुष्पमालाओं और दुपट्टा पहना
कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सासनी में भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा निकाले जाने पर 144 के उलंघन मामले में दर्ज कराई की गई में वांछित किए गए विप्र बंधुओं को गलत फंसाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस संबंध में सोमवार को प्रभारी मंत्री के सामने बात को रखने और रिपोर्ट को निरस्त कराए जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामनिवास रावत ने की व संचालन नगराध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विक्रम रावत, बौ. ब्रजलाल शर्मा, शिवदेव दीक्षित, नानकचंद्र पचौरी, केशव देव शर्मा प्रधान, संजय दीक्षित एडवोकेट, रामगोपाल दीक्षित, रजत शर्म एडवोकेट, हरीमोहन शर्मा गुरूजी, अशोक कुमार शर्मा, गोविंद उपाध्याया, विष्णु गौतम, कृष्णगोपाल शर्मा, रवींद्र चक्रपाणि, सुनील कुमार शर्मा, योगापंडित, पंकज शास्त्री, शनद दीक्षित कनक दीक्षित, उद्धवनारायण उपमन्यू आदि विप्रबंधु मौजूद थे।रिपोटिंग


Comments
Post a Comment