ईओ सहाब ने नहीं उठाया फोन, नगर पंचातय मेंडू में फिर बहिष्कार
हाथरस 19 अप्रैल। ईओ सहाब की ढिलाई और बढ़ता विरोध परिणाम फिर से बोर्ड बैठक का बहिष्कार। आज भी सभासदों ने विरोध करते हुए अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मांगी गई सूचनाओं के बाद ही बोर्ड में बैठकर पर सहमति बनाई। जो भी हो बाबू हो या ईओ इनकी कमी के चलते कस्बे की जनता की समस्याओं का समाधान का मामला लटक गया है।
नगर पंचायत मेंडू में आज भी बोर्ड की बैठक नहीं हो सकी। परिणाम क्षेत्र की समस्याओं पर विराम लग कर रह गया है। अगर बात अध्यक्ष पक्ष की माने तो कहा यह जा रहा है कि समस्या कोई और हो सकती है, लेकिन सूचनाओं की ढाल बनाकर परेशान किया जा रहा है। अरग विरोध दर्ज कराने वालों की बात करें तो उनके साथ दबंगई की जा रही है। आज भी जब विरोध किया गया तो हमारे साथ अभद्रता की गई है। हालांकि जो भी हो अगर नगर पंचायत प्रशासन बैठकर और सभी की सुनकर कार्य करेगा तो समस्याओं का समाधान होगा और पंचायत में का नाम होगा सुशासन और जनता होगी खुश।
क्या कहते हैं चेयरमैनः-
समस्याओं का समाधान कराने का पूर्ण प्रयत्न किया जा रहा है। जो मांग है उसको भी जल्द पूरा किया जा रहा है। कहीं पर भी कोई विरोध नहीं है।
ईओ सहाब का नहीं उठा फोनः-
मामले के संबंध में कई बार ईओ नगर पंचायत मेंडू को फोन मिनाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नई उठाया। इससे नगर पंचायत के सभासदों में काफी असंतोष व्याप्त है।
रिपोटिंग
नवीन कुमार वार्ष्णेय

Comments
Post a Comment