बाबा साहेब की जयंती पर वीर और लाल की जुगलबंदी मिली देखने को
सहपऊ (हाथरस) 25 अप्रैल। किसी समय में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहने वाले नेताओं ने एक साथ मिलकर बाबा सहाब का गुणगान किया और उनके पदचिन्हों पर चलकर पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने की बातें भी मंच से हुई।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि संविधान निर्माता एवं युग प्रवर्तक डा. अंबेडकर का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महान समाज सुधारक थे। उन्होंने जनमानस को संगठित होकर कार्य करने का भी आह्वान किया था। रामजीलाल सुमन ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के साथ काफी भेदभाव छुआछूत किया जाता था। इससे उन्होंने काफी प्रताड़ित होकर अपनी पढ़ाई शुरू की। बाबा साहब को स्कूल में भी बाहर बैठा कर पढ़ाया जाता था। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इससे पूर्व नेता द्वय का फूलमालाओं से लाद कर जोशीला सवागत किया गया।
इस अवसर पर मनोज सोनी, मनोज यादव, चौ. भाजुद्दीन, अकील अहमद कुरेशी, विनीत गुप्ता (ब्लॉक प्रमुख), बोबी यादव (पू. ब्लॉक प्रमुख), गंभीर जाटव, डा. सुरेश चंद्र प्रधान, प्रेमचंद्र प्रधान, मोनू जाटव, राधेश्याम पूर्व प्रधान, हरपाल मास्टर, सुनील सोनी पूर्व प्रमुख आदि लोग मौजूद थे।


Comments
Post a Comment