Skip to main content

कंडम वाहन और नाबालिग चालकों के हाथ में देश के भविष्य की डोर

कंडम वाहन और नाबालिग चालकों के हाथ में देश के भविष्य की डोर
UP (IndIa) 26 April। स्कूली वाहनों में बरती जा रही अनियमितताओं और हो रही बच्चों के जीवन से खिलवाड़ को देखकर सामाजिक संस्था ‘यूनिवर्सल ह्युमनराइट्स कौंसिल’ का दिल पसीजा है। उन्होंने मामले की गंभीता को समझते हुए एआरटीओ को ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभाव से मामले में पहल करने की अपील की है।
ज्ञापन को सौंपते हुए उन्होंने प्रदेशभर में ज्यादातर चल रहे कंउम स्कूलों पर रोक लगए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि स्कूली वाहनों के रूप में कंउम वाहनों के अलावा अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा है। इन स्कूली वाहनों में बच्चों के बैठने की सुविधाओं के नाम पर सिवाय रुपये एंठने के और कुछ नहीं है। बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भर लिया जाता है। एक-एक वाहन में 25 से 30 बच्चों को भर लिया जाता है। बच्चों के इस प्रकार के मौत के सफरी पर रोक लगाई जाए। यह ही नहीं हद तो उस वक्त हो जाती है कि इन स्कूली बच्चों को नाबालिग चालकों के सुपुर्द कर दिया जाता है, लेकिन स्कूल प्रशासनों द्वारा भी इस ओर अनदेखी की जा रही है। संस्था के ज्ञापन के बाद आरटीओ विभाग भी हरकत में आ गया है।
क्या कहते हैं एआरटीओः-
एआरटीओ महेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुसी नगर की घटना को लेकर हमने एलर्ट वरता है। सभी स्कूलों/कॉलेज प्रशासनों को नोटिस जारी किए हैं। शुक्रवार को हम जलेसर रोड स्थित त्रिवेणी धाम गेस्ट हाउस में एक जागरूकता कार्यक्रम करने जा रहे हैं जिसमें विधायक सदर हरीशंकर माहौर बतौर चीफगेस्ट हैं। जिसमें हम ई-रिक्शा, ऑटो और ट्रक चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जाएगा। हर प्रकार से उन वाहनों और चालकों पर अंकुश लगाया जाएगा जो यातायात नियमों के नियमों का उलंघन करते पाया जाएगा। साथ ही उन वाहनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।  

Comments

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...