अध्यक्ष बने अतुल, नवदीप करेंगे बार का संचालन, रामकुमार, नरेंद्र और मीनूं यादव करेंगे सहयोग
निर्विरोध निर्वाचन में सुनीलकांत शर्मा बल्टे, महेंद्रसिंह दिवानियां और वीरेस सारस्वत ने जमाया सिक्का
संजय दीक्षित
UP (India) 28 April । अतुल का आनंद और नवदीप को जीत का दीप मिला हैं। कहने का मतलब है डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन के हुए चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद पर हुए चुनाव के परिणम अतुज व नवदीप के पक्ष में गए
कुल बीस राउंड की हुई मतगणना में अतुल आंधीवाल को कुल 337 मत मिले और पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी को केवल 149 मत ही मिल सके। जबकि छह मत निरस्त पाए गए। इस प्रकार अतुल आंधीवाल ने 188 मतों से विजय प्राप्त की। जबकि बार के दूसरे और महत्वपूर्ण पद पर नवदीप पाठक को कुल 216 मत मिले और दूसरे स्थान पर रहे सुरेश सिंह चौहान को मात्र 125 ही मत प्राप्त हो सके। तीसरे स्थान पर अमरपाल सिंह केवल 93 ही मत ला सके और चौथे स्थान पर रहे अजयकुमार गुप्ता जिनको मात्र 48 मत ही प्राप्त हो सके। इस प्रकार सचिव पद पर नवदीप पाठक ने सुरेश सिंह चौहान को 91 मतों से पराजित कर विजय श्री प्राप्त की। जबकि अन्य पदों में कोषाध्यक्ष पद पर शैलेश कुमार शर्मा 51 मतों से विजयी रहे। शैलेश ने 183 मत प्राप्त किए जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी महेश को केवल 140 वोट ही मिल सके। सहसचिव प्रथम पर रामकुमार 278 मत प्राप्त किए हैं जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी रहे मोतीराम गोला 209 मत ही प्राप्त कर सके।
सह सचिव द्वितीय पर नरेंद्र भारजद्वाज ने 278 मत प्राप्त किए जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी रहे आमेंद्र को 206 मत मिले और नरेंद्र को 72 मतों से विजय प्राप्त हुई। सह चिव तृतीय पद पर मीनू यादव को 274 मत मिले हैं। जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र को 213 मत मिले और मीनों ने 61 मतों से बाजी मारी।
इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम महेंद्र सिंह दिवानिया व कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय वीरेश कुमार सारस्वत के अलावा सुनीलकांत शर्मा बल्टे एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।



Comments
Post a Comment