इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने किए न्यायिक अधिकारियों के स्थानंतरण
हाथरस 12 अपै्रल। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जारी लिस्ट में अन्यत्र जिलों में तैनात कुछ न्यायिक अधिकारियों का हाथरस जिले में स्थानांतरण किया गया है। जबकि एक अधिकारी का हाथरस से गाजियाबाद स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में पूर्व निर्वाचन अधिकारी डिस्ट्रिक्ट बार राजपाल सिंह दिशवार ने पुस्टि की है।
जानकार सूत्रों की माने तो इलाहाबाद हाईकोर्ट से जारी लिस्ट में न्यायिक सिविल जज श्रीमती शिव कुमारी जो कि बनारस में तैनात थी, को अब हाथरस स्थानांतरित किया गया गया है। जबकि बुलंदशहर में तैनात सिविल जज अब्दुल काइस को हाथरस की लिंक कोर्ट सादाबाद स्थानांतरण किया गया है। जबकि जिला एवं सेशन जज भगवानदास भारती को अमरोहा से हाथरस स्थानांतरित किया गया है। दूसरी ओर हाथरस में तैनात सिविल जज नरेश कुमार दिवाकर को गाजियाबाद स्थानांतरण किया गया है।

Comments
Post a Comment