Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

सूर्यपाल की पत्रकारिता व चंद्रपाल की लेखनी का कायल रहेगा देश, देश की आजादी के लिए चलाया था पत्रकारिता मिशन

हिन्दी पत्रकारिता पर ब्रज की द्वार देहरी से विशेष संजय दीक्षित पं. सूर्यपाल ‘आजाद’ UP Hathras 30 May।  पत्रकारिता से निकली आजादी की आव-ओ-हवा से उठी स्वतंत्रता की महक में जीने का जो मौका मिला है उसे ही आज हम स्वाधीनता कहते हैं। बड़ा कड़वा सच है। पहले हम विदेशियों से लड़े थे और हजारों शहादतें देकर आजादी पाई थी, लेकिन अब अपनों से लड़ना पड़ रहा है और मिलावट खोरों, मक्कारों और नक्कलों से जीत नहीं पा रहे हैं। और तो और पत्रिकारिता के रूप में इस पवित्र मिशन से जुड़े कुछ स्वारथगर्दों के बने जत्थे के जत्थे अब पत्रिकारिता की सूचिता को खंड़ित करने और खंड-खंड करने से बाज नहीं आ रहे। अंग्रेजी समय में निकलती सेठ बैनीराम पौद्दार द्वारा संचालित तिमंजिला रथयात्रा की फाइल चित्र ‘‘कर चले हम फिदा ऐ वतन साथियो, लो तुम्हारे हवाले वतन साथियो।’’ अगर पत्रकारिता के अब तक के सफर को देखा जाय तो महान सेनानी और पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे पं. सूर्यपाल ‘आजाद’ पर गढ़ी यह कहानी सटीकता का परिचय देती है। मौका हिन्दी पत्रिकारिता दिवस का है और हम बात हिन्दी पत्रकारता के माध्यम से आजादी के मिशन के हिरो रहे प...

महावीर की ट्यूनिंग तो देखिए ड्यूटी भी और धर्म भी, प्रवीन बन रहे जामवान, लोगों को मिल रहा जीवनदान

महावीर की ट्यूनिंग तो देखिए ड्यूटी भी और धर्म भी, प्रवीन बन रहे जामवान, लोगों को मिल रहा जीवनदान  संजय दीक्षित संकट में महादेवी खून दान के करते महावीर सिंह UP Hathras 29 May। ड्यूटी और धर्म की जुगलबंदी की मिशाल कायम करने वाले महावीर का काम वाकई दया की पराकाष्ठा ही मानी जाएगी। क्योंकि उन्होंने जो किया उससे किसी को जीवनायनी सांसों में बढ़ोत्तरी का माध्यम बना और वह था खून, वह था उस महिला की जिंदगी, वह था उसके जीवन आधार। नमन् है, वंदन है ऐसे खाद्यसुरक्षा अधिकारी को जो वाकई पहले अपनी ड्यटी और जरूरत पड़ने पर अपने धर्म का पालन करता है। कहावत है कि भूखे को रोटी और प्यासे को पानी देने से पुण्य की जड़ हरी होती है, लेकिन जहां पर सामने मौत खड़ी हो और किसी अनजान के सहयोग से मौत के जगह जीवन की अनुभूति हो तो आप क्या कहेंगे। वैसे कहा तो यह ही जाना चाहिए कि मारने वाला काल दानियों के लिए जामवान साबित हो रहे प्रवीण वार्ष्णेय होता है तो जीवन देने वाला भगवान के समान होता है। हालांकि अपनी-अपनी सोच और अपने-अपने सिद्धांत है, लेकिन सोच और सिद्धांतों की पूजा और समर्थन वहीं मिलता है जो लोगों क...

माता रेवती ने पकड़ी चरखी तो दाऊ ने उड़ाई पतंग, मथुरेश जी महाराज दे रहे हैं अपने अनेकों रूप के दर्शन, पुरुषोत्तम मास

माता रेवती ने पकड़ी चरखी तो दाऊ ने उड़ाई पतंग, मथुरेश जी महाराज दे रहे हैं अपने अनेकों रूप के दर्शन, पुरुषोत्तम मास संजय दीक्षित हाथरस के दिल्ली वाला चौक स्थित मंदिर श्री मथुरेश जी महाराज के फूलबंला श्रृंगार दर्शन UP Hathras 25 May। मृत्यु लोक में जन्म यानि मोक्ष की प्राप्ति के लिए मार्ग के दर्शन उसमें भी भारत जैसे देश में जन्म स्थान। उससे भी अधिक और प्रभुकृपा की बात यह है कि ब्रज की द्वार देहरी पर निवास मिला है। क्योंकि नित्य नए और आलौकिक दर्शनों की छटा इस मां पार्वती की नगरी बाबा दाऊ व माता रेवती की इस रज में निवास का मौका मतलब जरूर ही कोई पुण्य उदय हुआ होगा। यह कहना है यहां के वाशिंदों का। इस वक्त पुरुषोत्तम मास का पावन अवसर है और ब्रज की द्वार देहरी में मनोहरी और आलौकिक श्रृंगार दर्शनों की छटा बिखरी हुई है। क्या है पुरुषोत्तम मास में प्रभु दर्शनों का महत्वः- हाथरस के ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज के आलौकिक दर्शन पुरुषोत्तम मास यानि प्रभु का मास जिसको अधिक मास भी कहते हैं। जो हर तीन वर्ष बाद पढ़ता है। ब्रज में इसको लोंध का महीना भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि ...

इन चयनियतों पर योगी सरकार करेगी पांच लाख खर्च, पूरे राज्य में करोड़ों की योजना में आने वाले अभ्यार्थियों के खिले चेहरे

इन चयनियतों पर योगी सरकार करेगी पांच लाख खर्च, पूरे राज्य में करोड़ों की योजना में आने वाले अभ्यार्थियों के खिले चेहरे सरकार के मिशन में शामिल एक अभ्यार्थी को यूपी सरकारी योजना की जानकारी देते गोपाल चतुव्रेदी UP Hathras 23 May। सरकार की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (पीआरएसएसम) योजना शुरु हुई तो कुछ परिवारों की तो बल्ले-बल्ले होने वाली है। क्योंकि सरकार चयनित परिवारों के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये अस्पतालों के लिए रखेगी। इस योजना के तहत चयनित परिवारों को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में नगर रहित देखभाल मिलेगी। इसके लिए सरकार ऐसे परिवारों के लिए किसी प्रकार का कार्ड भी जारी कर सकती है। क्या है सरकार की योजनाः- राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना का नाम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (पीआरएसएसम) रखा गया है। इसके तहत चयनित परिवारों को पांच लाख रुपये तक का नगर रहित उपचार किसी भी सार्वजनकि या निजी अस्पतालों में मिलता रहेगा। विद्यासागर विकल पालिका अधिकारी पालिका ने किया ऐसे चयनित परिवारों का सर्वे शुरूः-नगर पालिका में तैनात अधिकारियों में विद्या...

गांधी का स्वप्न होगा साकार तो मिलेगी भारत को असली आजादीः-टीसी छावड़ा

वर्ड क्लास क्वालिटी के प्रॉड्क्स और सस्ते से सस्ते रेटों पर होंगे उपलब्ध, अपना होगा शानदार बिजनेस तो मिलेगी आर्थिक आजादी संजय दीक्षित आरसीएम प्रमुख श्री टीसी छावड़ा जी संबोधन करते हुए भीलवाड़ा (राजस्थान)/हाथरस (यूपी) 22 मई। हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, लेकिन जब हम बात आजादी की करते हैं तो चिंतन करने पर मजबूर हो जाते हैं कि वाकई आजादी मिली है, शायद नहीं। क्योंकि असली आजादी तो जब मिलेगी तब गांधी का स्वप्न साकार होगा। जिसमें हर हाथ को काम और हर पेट को रोटी मिलेगी और उनके स्वप्न को साकार करने में आरसीएम सिद्दत से लगा है। आरसीएम का यही स्वप्न है कि शुद्ध खाने अकेडमी में मौजूद नंदलाल निरंकारी, विकास वार्ष्णेय व संजय दीक्षित एडवोकेट सहित हजारों की संख्या में डायरेक्ट सेलर को मिले तो स्वास्थ्य ठीक रहे, यानि स्वस्थ्य भारत, बिना पैसा लगाए सस्ती और सुलभ वस्तुएं मिले तो हर हाथ को काम मिलेगा, यानि संपन्न भारत। अर्थात जब बेरोजगारी विहीन भारत होगा तो दमदार तरीके से कह सकेंगे कि भारत अब आजाद है। यह उद्गार 19 व 20 मई को भीलवाड़ा आसीएम वर्ड ...

कांग्रेस ने कर्नाटक को लेकर पुतला फूंका, आज मना रही प्रजातंत्र बचाओ दिवस

कर्नाटक को लेकर इतनी चिंता, हाथरस के विकास में अच्छे विरोधी के रूप में कांग्रेस का कंकण काफी ढिला, जुलूस निकालते नगर कांग्रेसी UP (Hathras) 18 May। कर्नाटक की कंडीशन में कांग्रेस के धैर्य पर अब कंट्रोल होता दिखाई नहीं दे रहा है। विरोध होना भी चाहिए। क्योंकि अच्छा विरोधी हो तो सत्ता की परिधी में रहने वाला कुछ गड़बड़ करने से पहले सोचता काफी है, लेकिन यहां तो केवल बात हाथरस की है और हाथरस में कांग्रेस से सफलता का कंट्रोल कुछ दूर है। हालाकि कंग्रेस के दोनों सदनों नगर और जिला ने मिलकर पुतला फूंक अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। आज के आंदोलन की तैयारी है। पुतला फूंकते नगर कांग्रेसी हाथरस के कांग्रेसियों में अब कुछ करंट सा दौड़ता दिखाई दे रहा है। कुछ तो हो, कुछ न होने से तो कुछ होना बहतर है। पहले नगर और फिर जिला ने पुतला फूंका। आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी है। इसको लेकर नगर की कमान संभाल रहे मिस्टर चंद्रगुपतविक्रमादित्य ने अपने ऐलान का उदघोष भी चेहरे की किताब में कर दिया है। सही भी है पहले तो प्रायः कांग्रेस की ढिली पड़ती स्थिति नगर में शून्यता दर्शाती थी, लेकिन अब उठे विरोध...

भले ही पालिका के पंगा में जीत भाजपा की रही हो, लेकिन हाथरस को मिला है एक अच्छा जनसेवक

भीषण गर्मी में पानी और वह भी ठंडा मानो प्यासे को अमृत मिल गया हो उसमें भी एक जनप्रतिनिधि पिलाए यह और गौरव की बात है  सासनी के कन्या गुरुकुल में बच्चियों को  पानी पिलाते चेयरमैन आशीष शर्मा UP Hathras 18 May । प्यासे को पानी और भूखे को भोजन अगर मिल जाए और उसके पीछे किसी एक विशेष व्यक्ति का हाथ हो तो उस विशेष व्यक्ति को ही विशेष नहीं बल्कि जनसेवक कहते है और हाथरस में इन दिनों बतौर जनसेवक के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा कार्य कर रहे हैं। नगर में ठंडे जल की व्यवस्था और उसमें भी स्वयं आपने हाथों से लोगों को पानी पिलाने का कार्य सराहनीय ही नहीं बल्कि अतिउत्तम है। अब लोग भले ही इसको प्लानिंग कहें। आप ही बाता दीजिए ऐसा कोन है जो अपने भविष्य की प्लानिंग नहीं करता। आप नहीं करते या फिर मैं नहीं करता। किसी व्यक्ति की प्लानिंग में किसी अन्य व्यक्ति का भविष्य छिपा होता है। यहां पर भी यही हो रहा है। आशीष शर्मा को आए दिन देर रात सफाई टीम के साथ सड़कों पर देखा जा सकता है। हो रहे निर्माण कार्यों को मौके पर बार-बार जाकर देखना एक अच्छे जनसेवक का ही कार्य है। भले ही लोगों हाथ...

कर्म के आचारियों ने अधिकारों की उठाई मांग, 25 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा, टकराव की स्थिति से बचने के लिए कर्मचारियों की पहल

कर्म के आचारियों ने अधिकारों की उठाई मांग, 25 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा, टकराव की स्थिति से बचने के लिए कर्मचारियों की पहल  डीएम रमाशंकर मौर्य को ज्ञापन सौंपते शशीकांत गौतम UP Hathras 17 May। कर्मचारी यानि कर्म का आचार्य यानि संहिता के साथ अपने कर्म को पूरा करने वाला। अब कर्म के साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और अधिकारों को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंप अधिकारों की मांग के लिए पहल की है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का रूप लिए अध्यक्ष शशीकांत गौतम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग पर पहल न होने पर आंदोलन के रूप में शासन और कर्मचारियों के टकराव की चेतावनी भी डीएम को दिए ज्ञापन में दी गई है। क्यों सौंपा गया ज्ञापनः- ज्ञापन सौंपने का मुख्य कारण यह रहा है कि पिछले समय से कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा अपनी जाइज मांगों को पूर्ण करने और समस्याओं के समाधान की मांग करता आ रहा है, लेकिन कर्मचारियों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। उस पर शासन स्तर से कोई पहल नहीं हो पाई है। इसलिए कर्मचारियों ने कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के माध्यम से ...

सैकड़ों की मौत बनके गिरे फ्लाइओवर पर भी राजनीति, हाथरस में भी बनारस के मृतकों के लिए शोकसंवेदनाएं

सैकड़ों की मौत बनके गिरे फ्लाइओवर पर भी राजनीति, हाथरस में भी बनारस के मृतकों के लिए शोकसंवेदनाएं बनारस में फ्लाइओवर के नीचे दवे वाहनों को देखते लोग UP Bnaras/Hathras 16 May। बनारस में गिरा फ्लाइओवर। घटना करीब 10-11 दर्जन लोगों की मौत, लेकिन मौत पर राजनीतिक रोटियां सेखने का मौका नहीं चूक रहे छुटभैये। करोड़ों की संपत्ति फ्लाइओवर में दब कर नष्ट, लेकिन आरोप प्रत्यारोप की जो पुरातन संस्कृति है बदली नहीं हैं।  अरे घटना में कमी किसकी है, किन-किन कारणों से यह हादसा हुआ। हादसे में जिन लोगों की दर्दनाक मौत हुई उनके परिजनों को क्या सहायता दे रही है सरकार, क्या मृतकों के परिजनों को कुछ और भी सहायता मिलेगी। घटना की जांच तो निश्चित होगी, लेकिन मुख्य बिंदु यह है कि यह जांच कितनी जल्दी पूरी होगी और जांच में कहीं मुख्य आरोपियों को तो बचाया नहीं जाएगा। कहीं निर्दोंष तो घटना में बली नहीं चढ़ जाएंगे। भ्रष्टतंत्र की मजबूती के आगे कहीं फिर से प्रवीन वार्ष्णेय न्याय तो बौना नहीं बन जाएगा। यह सारे बिंदु जरूरी हैं घटना के लिए सही दोषियों को कटखरे तक पहुंचाने के लिए। क्या कहते हैं लोगः- ...

दंड के स्वामी की जयंती पर भक्तों ने मंदिर में उमड़े भक्त, भजन-कीर्तन और भोग-प्रसादी का चला देर रातक दौर

दंड के स्वामी की जयंती पर भक्तों ने मंदिर में उमड़े भक्त, भजन-कीर्तन और भोग-प्रसादी का चला देर रातक दौर शनिजयंती के मौके पर सेवायत पुजारी पं.चंद्रप्रकाश जोशी प्रसादी बांटते हुए UP Hathras 16 May। दंडाधिकारी श्री शनिदेव महाराज की जयंती पर नगर एवं क्षेत्र में धूमधाम रही। इस मौके पर शनि भक्तों ने शनि सिंगापुर जाकर के भी अपना पुण्य कमाया तो रस की नगरी हाथरस में भी शनिमंदिरों में इस मौके पर छप्पन-भोग, फुलबंगला के दर्शन कराए गए। साथ ही प्रसादी का वितरण देर रात तक चलता रहा। आपके शरीर में दस महत्वपूर्ण जानकारियां देगा यह बोडी स्केशन। जल्द निश्चि की जाएगी इसके लिए दिनांक न्याय के देवता भगवान शनि की जयंती का मंगलवार 15 मई को जश्नी माहौल रहा। सुबह से ही मंदिरों में भगवान शनि की पूजा-अर्चना का दौर चला और देर रात तक यह क्रम चलता रहा। सादाबाद गेट स्थित शनिदेव का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर में कार्यक्रम की शुरूआत तो 14 मई को ही हो गई थ, लेकिन मंगलवार को मंगला आरती के साथ शुरू हुए जंयती पर्व में भक्तों ने जमकर बढ़चढ़ का हिस्सा लिया और पुण्यलाभ लिया। मंगला आरती के बाद भक्तों ने शनि देव को ...

कर्नाटक में जीती भाजपा तो हाथरस में जीत के जश्न में डूबे रहे भाजपाई

कर्नाटक में जीती भाजपा तो हाथरस में जीत के जश्न में डूबे रहे भाजपाई चेयरमैन आशीष शर्मा भाजयूमो कार्यकर्ता अमन जैन को लड्डू खिलाते हुए UP Hathras 15 May। कर्नाटक में 15 का अंक भाजपा के पक्ष में गया। जैसे ही मतगणना अपनी अंतिम दौर में पहुंची तो तस्वीर स्पष्ट हो गई और दिखाई देने लग गया वहां पर भी भगवा। अर्थात वहां पर भी कमल खिल गया। इलेक्ट्रानिक व डिजीटल मीडिया संदेशों से जब यह जानकारी ब्रज की द्वार देहरी रस की नगरी ‘‘हाथरस’’ में पहुंची तो यहां पर भी भगवा आनंद में बढ़ोत्तरी हुई तो कुछ मिष्ठान्न विक्रेताओं की बल्ले-बल्ले हो चली। क्योंकि उनके जमकर मोदक विके और लोगों के मुंह में मिठास घोल गए। नगर में जगह-जगह ढोल और नगाड़ों पर पड़ने वाली थापों से कर्नाटक में भाजपा की जीत तरंग निकल रही थीं। फिर से लोगों के भगवा वस्त्रों के पैटर्न में मंगलवार को मंगल हो चला। यह ही नहीं अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी जमकर अपने हाथों से तबला और ढोल पर अपनी थापें छोड़ीं और खुशी का इजहार किया। भाजपा नगराध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय बंशीपंड़ित के साथ ढोल-नगाढ़े बजाते हुए कहां-कहां पर क्या - क...

जिन्ना के जमड़ों की होगी जमानत जब्त, मनोज में आज भी वही जज्बा और जूनून है, वह फिर उठेगा और लिखेगा इतिहास

जिन्ना के जमड़ों की होगी जमानत जब्त, मनोज में आज भी वही जज्बा और जूनून है, वह फिर उठेगा और लिखेगा इतिहास संजय दीक्षित मनोज अलीगढ़ पर हमले के बाद जारी एक कार्टून। धन्वयवाद  है उन सख्शियत को जिन्होंने यह कार्टून बनाया है जख्मी मनोज अलीगढ़ UP Alighar, 14 May। जिन्ना के जमूड़ों की हरकत तो देखिए ऐसे हरकत में आए कि मानो बिल्ली खिशिया गई हो। अरे वह मूर्ख जानते नहीं जिस थाली में खाते हैं उसी में छेत करते हैं। सारा फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी भोजन टपक जाएगा। दरअसल जिस पर ऊल रहे हैं वह उनका है कौन यह भी नहीं सोच रहे हैं। पल यहां पर रहे हैं और बाप किसी और को कहते हैं। उसी का तो परिणाम है मनोज को चौटिल कर दिया। वास्तव में चोट मनोज को नहीं आई है चोट उन सभी देशभक्तों के दिलों पर लगी है जो भारत के सच्चे सपूत है। अगर उनका दिल धधका तो सोचो जिन्ना के जमड़ों का हाल क्या होगा। जी हम बात दरअसल यूपी के अलीगढ़ की कर रहे हैं। जहां पर देश में दरार डालने वाले जिन्ना के जिन्न का प्रतिरूप टंगा था। भला हो गौतम जी का कि उन्होंने वर्षों की चर्चा को विराम देने की कोशिश की। क्योंकि अक्स यह बात चर्...