Skip to main content

माता रेवती ने पकड़ी चरखी तो दाऊ ने उड़ाई पतंग, मथुरेश जी महाराज दे रहे हैं अपने अनेकों रूप के दर्शन, पुरुषोत्तम मास

माता रेवती ने पकड़ी चरखी तो दाऊ ने उड़ाई पतंग, मथुरेश जी महाराज दे रहे हैं अपने अनेकों रूप के दर्शन, पुरुषोत्तम मास
संजय दीक्षित
हाथरस के दिल्ली वाला चौक स्थित मंदिर
श्री मथुरेश जी महाराज के फूलबंला श्रृंगार दर्शन
UP Hathras 25 May। मृत्यु लोक में जन्म यानि मोक्ष की प्राप्ति के लिए मार्ग के दर्शन उसमें भी भारत जैसे देश में जन्म स्थान। उससे भी अधिक और प्रभुकृपा की बात यह है कि ब्रज की द्वार देहरी पर निवास मिला है। क्योंकि नित्य नए और आलौकिक दर्शनों की छटा इस मां पार्वती की नगरी बाबा दाऊ व माता रेवती की इस रज में निवास का मौका मतलब जरूर ही कोई पुण्य उदय हुआ होगा। यह कहना है यहां के वाशिंदों का। इस वक्त पुरुषोत्तम मास का पावन अवसर है और ब्रज की द्वार देहरी में मनोहरी और आलौकिक श्रृंगार दर्शनों की छटा बिखरी हुई है।
क्या है पुरुषोत्तम मास में प्रभु दर्शनों का महत्वः-
हाथरस के ऐतिहासिक मंदिर श्री
दाऊजी महाराज के आलौकिक दर्शन
पुरुषोत्तम मास यानि प्रभु का मास जिसको अधिक मास भी कहते हैं। जो हर तीन वर्ष बाद पढ़ता है। ब्रज में इसको लोंध का महीना भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इस मास में जो भी नित्य नियम से प्रभु के दर्शन करेगा और करावेगा वह प्रभु धाम बैकुंठ कौं पावेगा।
पुरुषोत्तम कास में ब्रज की द्वार देहरी पर प्रभु दर्शनों की छटाः-
इन दिनों नगर एवं क्षेत्र में भगवान के मनोहारी श्रृंगार के दर्शन कराए जा रहे हैं। यह ही नहीं धर्मकर्म में लीन नरनारी पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ प्रभुकृपा की प्राप्ति के लिए नियम और धर्म के अनेक अनुष्ठानों में लगे हुए हैं। खास कर ब्रज की द्वार देहरी रस की नगरी हाथरस में इन दिनों ऐतिहासिक मंदिरों और निजी देवालयों में भी प्रभु के अनेकानेक मनोहरी दर्शन कराए जा रहैं।
हाथरस के गुड़हाई बाजार स्थित मंदिर में दाऊ बाबा
पतंग उड़ते हुए व माता रेवती चरखी पकड़े खड़ी हुई हैं
हाथरस के गुड़िहाई बाजार स्थित दाऊजी मंदिर में उड़ाई प्रभु ने पतंगः-
मंदिर में पतंग दर्शन कराए गए। इस मौके पर माता रेवती ने डोर की चरखी पकड़ी तो प्रभु बलभद्र ने जमकर पतंग उठाई। पतंग दर्शनों के लिए नगर एवं क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु भक्तजनों ने मंदिर में पहुंचकर पतंग दर्शन का आनंद प्राप्त कर प्रभुकृपा में अपना स्थान बनाया है।
हाथरस के दिल्ली वाला चौक स्थित ठा.मथुरेश जी महाराज में हो रहे नित्य नवीन दर्शनः-
मथुरेश जी महाराज के जलबिहार दर्शन
कराते कराते गोपेश्वर जी महाराज
दिल्ली वाला चौक स्थित मंदिर श्री मथुरोश जी महाराज में इन दिनों हर दिन के नित्य नए अलौकिक दर्शना कीदूसरी ओर ऐतिहासिक मंदिर श्रीदाऊजी महाराज पर भी हो रहे हैं नित्य  नवीन श्रृंगार।
छटा देखने को मिल रही है। इसकी कार्य में सबसे अधिक कृपा पं.गोपेश जी महाराज द्वारा भक्तों को मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि यह ब्रज की द्वार देहरी हाथरस का एक ऐसा मंदिर है जहां पर मथुरा के हर ज्यादातर यमुनाघाट व अन्य मंदिरों के साभार दर्शन स्वरूप प्रभु मथुरेश जी महाराज के दर्श कराए जाते हैं। खास कर प्रमुख-प्रमुख अवसरों और पुरुषोत्तम मास में तो हर बार यहां पर भगवान के अनेकों रूपों में दर्शन कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी लगतार करीब पांचवीं पीढ़ी है उनके पूर्वज भी इस प्रथा का पालन करते थे और अब वह भी अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...