वर्ड क्लास क्वालिटी के प्रॉड्क्स और सस्ते से सस्ते रेटों पर होंगे उपलब्ध, अपना होगा शानदार बिजनेस तो मिलेगी आर्थिक आजादी
संजय दीक्षित
![]() |
| आरसीएम प्रमुख श्री टीसी छावड़ा जी संबोधन करते हुए |
भीलवाड़ा (राजस्थान)/हाथरस (यूपी) 22 मई। हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, लेकिन जब हम बात आजादी की करते हैं तो चिंतन करने पर मजबूर हो जाते हैं कि वाकई आजादी मिली है, शायद नहीं। क्योंकि असली आजादी तो जब मिलेगी तब गांधी का स्वप्न साकार होगा। जिसमें हर हाथ को काम और हर पेट को रोटी मिलेगी और उनके स्वप्न को साकार करने में आरसीएम सिद्दत से लगा है। आरसीएम का यही स्वप्न है कि शुद्ध खाने
![]() |
| अकेडमी में मौजूद नंदलाल निरंकारी, विकास वार्ष्णेय व संजय दीक्षित एडवोकेट सहित हजारों की संख्या में डायरेक्ट सेलर |
यह उद्गार 19 व 20 मई को भीलवाड़ा आसीएम वर्ड में हुई दो दिवसीय अकेडमी में बतौर प्रमुख त्रिलोकचंद्र छावड़ा ने आरसीएम के डायरेक्टर सेलरों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भले ही भारत से चले गए, लेकिन असली आजादी तो जब कही जा सकती है, तब कि हमारे भारत का हर घर संपन्न हो। आरसीएम के चार विश्वस्तरीय क्वालिटी हैं।
01. दैनिक उपभोग की वस्तुएं
02. हैल्थ के लिए लाभदायक
03. वर्ड क्लास क्वालिटी
04. वस्तुओं की आम कीमत, अर्थात कम से कम कीमत की वस्तुएं
![]() |
| अकेडमी में मौजूद नंदलाल निरंकारी, विकास वार्ष्णेय, संजय दीक्षित एडवोकेट, अपलाइन धर्मवीर सिंह चौधरी, विकास, धान्या, मंजू, अजय, मुरारी आदि |
अर्थात वर्ड क्लास वस्तुओं की कीमत ही इतनी होगी कि आम आदमी के पकड़ में हो तो एमएलएम वाले तो छोड़ो ट्रेडीशनल बिजनिस की कंपनियां भी 9 रुपये में टॉप क्वालिटी देना बहुत टेड़ी खीर होगी। उन्होंने डायरेक्ट सेलर को चेताया, कहा कि यह तभी संभव है जब कंपनी और आप मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसके लिए हमको मिलकर प्रण लेना होगा और जो सच्चा है वही अपने प्रण लेता है क्योंकि प्रण को निभाया जाता है और प्रण निभाने वाला कभी हारता नहीं वह सदैव जीत दर्ज करता है।
कैसे मिले सफलताः-
त्रिलोकचंद्र छावड़ जी ने सफलता के राज पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें सफलता तभी मिल सकती है कि हम लोगों का विश्वास जीतें। विश्वास जमता है क्वालिटी से। इसलिए लोगों को ज्योइन कराने जोर नहीं देना चाहिए। अपने प्रॉड्क्स को उनसे प्रयोग कराइए। जब आपकी क्वालिटी में दम होगा तो निश्चित ही लोग बार-बार मांगे के। जब लोगों को क्वालिटी पसंद आएगी तो वह भी अपके साथ कंपनी का सदस्य बन जाएगा। इसलिए किसी पर ज्योइन करने का दबाव नहीं बनाना चाहिए। चाहिए तो सिर्फ इतना कि हम सेल कितनी कर सकते हैं और अधिक यूजर्स बना सकते हैं। बस इतना करने से ही एक नए भारत का निर्माण होना शुरू हो जाएगा और नए भारत के निर्माण में आप भी एक प्रमुख सूत्रधार के रूप में होंगे।
मो. 8630588789




Comments
Post a Comment