विजलेंस टीम की छापेमारी, 13 स्थानों पर मिली बिजली चोरी, चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
![]() |
| उपखंड अधिकारी इं.हरीओम सोनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग करते हुए |
UP (India) 07 May। चोरी तो चोरी है। अब चाहें वह किसी वस्तु की हो या फिर बिजली की। हर वह कार्य जो कानून के दायरे से बाहर है अपराध है। इसी प्रकार बिना कनेक्शन बिजली चलाना, या फिर डायरेक्ट कटिया डालना सभी विद्युत अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसी कुछ मामलों में विजलेंस टीम ने करीब ए
क दर्जन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं।
सरकार की सख्ती और चुस्त-दुरुस्त चेकिंग अभियान से भी बिजली चोरी में अंकुश लगा है। खासतौर से उपखंड अधिकारी इं.हरीओम सोनी के नेतृत्व में सोमवार को की गई छापे मारी में 13 स्थानों पर अवैध रूप से विद्युत रूप से बिजली चोरी के मामले सामने आए। इं. हरीओम सोनी के नेतृत्व में हुई छापेमार कार्रवाई में जहां पर कुछ छोटी अनियमितताएं पाई गई वहां पर उपभोक्ताओं को समझया गया। जबकि 13 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए।
क्या कहते हैं उपखंड अधिकारीः-
उपखंड अधिकारी इं. हरीओम सोनी का कहना है कि सरकार की ओर से भी अब काफी सख्ती है। सरकार चाहती है कि विद्युत चोरी के मामले कम हों और जरूरतमंदों तक बिजली का प्रकाश पहुंचाया जाए। जहां पर बिजली नहीं पहुंच रही है जाहिर सी बात है कि जब बिजली चोरी रुकेगी तो उसकी खपत आवश्यकतानुसार हर उपभोक्ता पर पहुंचेगा। सोमवार को विजलेंस टीम ने मालिन गली, हनुमान गली, जैन गली, सीअल और जलेसर रोड पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान 13 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पाए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सभी 13 मामलों में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस मौके पर हम लोगों से अपील करते हैं कि वह बिजली चोरी जैसे अपराध में न पड़कर अपने कनेक्शन कराएं और जिन लोगों पर विद्युत विभाग का बकाया है वह अपना बकाया जमा कर कार्रवाई से बचें।




Comments
Post a Comment