बिजली चोरों को भनक भी नहीं लगी, मध्य रात्रि में पहुंच गई विजलेंस टीम, 34 बिजली चोरों के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
बिजली चोरों को भनक भी नहीं लगी, मध्य रात्रि में पहुंच गई विजलेंस टीम, 34 बिजली चोरों के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
UP (India) 11 May।
सभी सो रहे थे और टीम चेकिंग में मशगूल थी। चोरों को भी यह पता नहीं था कि उनकी पोल खुलने रही है और फिर क्या था। रात को जब चकिंग समाप्त हुई तो विद्युत चोरों के पास उनकी चोरी का परिणाम था। टीम ने हाथरस शहर के अंदर कई क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 34 विद्युत चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
![]() |
| गुरुवार की रात में चेंकंग करती विजलेंस टीम |
सावधान! अगर आपकी विद्युत चोरी की प्रवृत्ति बन चुकी है तो छोड़ दो। अगर आपके अंदर लोभ का वास है और विद्युत की चोरी कर कुछ पैसे बचाना चाहते तो उस लोभ को छोड़ दो। क्योंकि यह लोग आपके लिए काफी मंहगा साबित होने वाला है। पूछो क्यों ? क्योंकि चोरी करोगे तो एक बार की छापेमारी में आपका दिवाला निकल कर सामने आ जाएगा। कारण चोरी करोगे कुछ दिन, लेकिन पैसा पूरो वर्षभर का देना पड़ेगा। मतलब हजारों का जुर्माना। कहने का मतलब है कि सरकार की सख्ती वैसे ही नहीं है। इसलिए ही सख्ती है कि लोगों पर ज्यादा लोड़ न पड़े और लोग अधिक लोड़ से बच सकें।
दिन में जब चेकिंग होती है तो कई स्थानों पर टीम को विरोध भी झेलना पड़ता है। इसके अलावा लोग चेकिंग नहीं करने देते। चेकिंग के दौरान काफी भीड़ भी एकत्र हो जाती है। साथ ही दिन में लोग सतर्क रहते हैं और ईमानदारी से काम लेते हैं, लेकिन देर रात होते ही लोग डालते हैं कटिया और करते हैं बिजली की चोरी। क्योंकि रात को कोई देखने वाला नहीं होता।
क्या कहते हैं अधिकारीः-
हमारी परबसी है! क्योंकि लोग समझना ही नहीं चाहते। काफी प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग बिजली चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं और इस संबंध में सरकार बड़ी सख्त है। इसलिए हमको रात में मध्य रात्रि के वक्त चेकिंग करनी पड़ रही है। चेकिंग के दौरान काफी मामले विद्युत चोरी
![]() |
| उपखंड अधिकारी ई. हरीओम सोनी |




Comments
Post a Comment