महामहीम के वही पुराना तरीका और वही भाव, सौम्य व सरल व्यवहार
UP (India) 08 May। वही सौम्य स्वभाव और कार्य के प्रति गंभीता का भाव। जन शिकायतों और समस्याओं के प्रति वही स्मरणीय भाव के हम एक बार फिर से मुरीद हो गए।
![]() |
| राजस्थान के महामहीम राज्यपाल कल्याण सिंह से एक आदर्श भेंट के दौरान मुलाकात करते अलीगढ़ सहकारी बैंक के निदेशक राजेस सिंह गुड्डू |
यह बातें नवनिर्वाचित अलीगढ़ सहकारी बैंक निदेशक राजेश सिंह गुड्डू ने व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के महामहीम राज्यपाल कल्याण सिंह से राजस्थान के राजभवन में मुलाकात करने का मौका मिला। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी उनसे चर्चा हुई। बातों में खासकर कुछ पुरानी बातें भी छिड़ी और उनसे कुछ नए उद्गार भी उजागर हुए। कॉपरेटिव बैंक से संबंधित कुछ चर्चाएं भी इस मौके पर लाभदायक रहीं। उन्होंने बताया कि इस मौके उनके साथ कॉपरेटिव बैंक अलीगढ़ के संचालक मंडल के अन्य सभी लोग भी मौजूद थे।
ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू ने बताया कि बातों के दौरान कुछ आशीष वचन भी सुनने का मौका मिला। इस अवसर पर उन्होंने यह नसीहत भी दी कि अपनी जिम्मेदारियों को बड़ी बारीकियों और ईमानदारी के साथ निभाएं।


Comments
Post a Comment