टेंपो चालक की लापरवाही बनी महाराज और राकेश की मौत का कारण, गढ़ीनंदराम से निकले थे कार्यक्रम में शामिल होने
खुशियों के लिए निकले कार सवारों को मौत के रूप में मारा छपट्टा, घटना में वृद्ध की मौत आधा दर्जन हुए जख्मी

UP Hathras 21 जून, 18। खुशियों के माहौल को निकले कार सवारों पर मौत ने झपट्टा मारा। हाइवे पर मौत बनके कार में घुसी एक मैक्सीमो टेंपू की टक्कर से कार सवार एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य बुरी तरह जख्मी हुए हैं। टेंपो चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कर्रवाई में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक कार संख्या यूपी 86 वी 6009 में सवार होकर चले महाराज सिंह उम्र करीब 75 निवासी गढ़ीनंदराम को नहीं पता था कि बाईपास पर उनके साथ क्या होने वाला है। लोगों की माने तो जैसे ही यह लहरा बाईपास के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आरही एक मैक्सीमो टेंपू ने बुरी तरह कार को ठोंक दिया। घटना में सात कार सवारों में से वृद्ध महाराज सिंह की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश कुमार उम्र करीब 45 ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि चालक संजू चौधरी व योगेश सहित छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए भिजवाया गया है। जबकि टेंपो चालक की भी शरीर की कई हड्डियां क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी थी और मामला दर्ज नहीं हो पाया था। घटना करीब दो बजे दोपहर की बताई जा रही है।
Comments
Post a Comment