Skip to main content

हे कृष्ण मुझे दुख दो ताकि तुम्हारी याद न बिसरेःगौरांग जी

हे कृष्ण मुझे दुख दो ताकि तुम्हारी याद न बिसरेःगौरांग जी
कथा प्रवचन करते हुए गौरांगजी महाराज
UP Hathras 08 जून, 18। हे कृष्ण मुझे जिनते हो सके कष्ट दे देना। जब-जब कष्ट आते हैं, तब-तब तुम्हारी कृपा होती है। दर्शन होते हैं। सुख का क्षणिक मात्र भी आ जाए तो प्रभु से लगन छूट जाती है। इसलिए कष्ट आएंगे तो हे कृष्ण तुम याद आओगे और हमारे उद्धार का मार्ग खोल जाओगे।
भक्तिमाल की चल रही मार्मिक कथा का यह मार्मिक प्रसंग हाथरस के श्री राम दरबार मंदिर तालाब चौराहे पर बड़ा ही चर्चित रहा। कथा व्यास श्रद्धेय गौरांग जी महाराज का इस प्रसंग को भावविभोकर होकर कहना मानों सोने में सुहागा जैसा प्रतीत हो रहा
कथा प्रवचन के बाद भक्तिमाल शास्त्र की आरती उतारते पंकज गुप्ता
था। ऐसा लग रहा था मानो गुरुवार को साक्षात गुरु ब्रहस्पति ही शिष्यों पर कृपा कर रहे हों। प्रसंग की मार्मिकता तो देखों साक्षात तीनों त्रिलोक के स्वामी सामने हों और वह स्वयं भक्त से कहें कि मांगो क्या चाहते हो। मांगने वाला तो न जाने क्या क्या न मांग बैठे, लेकिन कुंती जो आज भी आध्यात्मिकता के क्षेत्र में स्वयं एक प्रसंग है। क्योंकि उनके अंदर एक विशिष्ठ राज माता का गुण, एक अच्छी पत्नी, मांओं में श्रेष्ठ कुंती का स्थान भी विशिष्ठ है। नारी की नारीतत्व में प्रवीण भद्र महिला। स्वयं साक्षात कृष्ण जिनके भतीजे हों।
आचार्य गौरांजी महाराज ने बताया कि जब महाभारत का युद्ध संपन्न हो गया। पांडवों को उनके सारे अधिकार मिल गए उसके बाद कृष्ण जब अपनी द्वारिका के लिए चलने को हुए तो उन्होंने अपनी बुआ कुंती से कहा कि बुआ मांगो क्या मांगना चाहती हो जो चाहो मांग लो तो कुंती का यह उत्तर सभी को स्तभ कर देने

प्रवचन श्रवण करते भक्तजन
बाला था कि हे कृष्ण मुझे तो तुम दुख यानि कष्ट देना ताकि कष्ट मिलेंगे तो तुम्हारी याद मेरे मन से नहीं बिसरेगी। श्रीकृष्ण ने कुंती बुआ के अंदर एक निच्छल भक्त की छबि देखी तो वह भी भावविभोर हो गए और बुआ को गले से लगा लिया। मुक्ति मार्ग का इच्छित बर देकर वह द्वारिका को निकल गए। गौरांग जी महाराज ने इस मौके पर वाल्मीकि और तुलसीदास जी के संबंध में भी अन्य बड़े रोचक और मार्मिकता वर्णन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख मास्टर कैलाशचंद्र वार्ष्णेय, योगेंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मनोज बूटिया, पंकज वार्ष्णेय, रोचक जैन, आशीष जैन, विकास अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रवीन वार्ष्णेय, विकास अग्रवाल, मधु शर्मा, अल्का शर्मा, राजेश शर्मा, संजय दीक्षित एडवोकेट आदि लोग प्रमुख हैं।

Comments

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...