भारत में दिखाई नहीं देगा सूर्य ग्रहण, नहीं लगेंगे सूतंगःउपेंद्रनाथ
UP Hathras 13 July,18। 13 जुलाई दिन शुक्रवार को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के प्रभाव को लेकर हो रही चर्चाएं निसप्रभावी हैं। अर्थात इस ग्रहण को प्रभाव भारत पर कतई नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी पूजा कार्य भी यथावत रहेंगे, लेकिन दक्षिण आस्ट्रेलिया और इसके आसपास के कई द्वीपों पर इस का प्रभाव पड़ने वाला है।
यह जनकारी चीफखबरी.कोम को ज्योतिषाचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि हालांकि जुलाई में दो ग्रहण पड़ने वाले हैं। जिसमें एक 13 जुलाई यानि शुक्रवार को पड़ेगा जो साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि 13 जुलाई को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर नहीं होगा और यह भारत में दिखाई भी नहीं देगा। उपेंद्रनाथ जी ने बताया कि 13 जुलाई को पढ़ने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण आस्ट्रेलिया और इसके आसपास के कई द्वीपों जैसे दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के
अलावा स्टीवर्ट आईलैंड और होबार्ट के अलावा अंटाकर्टिका और तस्मानिया में भी आंशिक रूप से दिखाई देगा। हालांकि सूर्य ग्रहण का का भारत में आंशिक असर भी नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण 13 जुलाई को सुबह 7 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा जिसका मोक्ष 8 बजकर 13 मिनट व 5 सेकेंड पर होगा। उन्होंने बताया कि इस सूर्य ग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं रहेगा। क्योंकि यह भारत में दिखाई ही नहीं देगा। भारतीय समय के अनुसार इस सूर्य ग्रहण का माध्यम काल 8 बजकर 13 मिनट 05 सेकंड पर होगा। साथ ही इस सूर्य ग्रहण का मोक्ष 9 बजकर 43 मिनट 44 सेकंड पर होगा।

Comments
Post a Comment