राममचरित मानास के साथ कन्हैया का 12 दिवसीय महोत्सव आरंभ
29 अगस्त, 18। श्रीरामचरित मानस पाठ के साथ मंदिर श्री ठा. कन्हैयालाल जी महाराज का 163 वां वार्षिकोत्सव आरंभ हो गया। इस मौके पर श्री रामकिंकर जी महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन
कराया और मुख्य यजमान पवन कुमार सारस्वत ने पूजन कर प्रसाद बांटा।
163 वों 12 दिवसीय वार्षिकोत्सव में 30 अगस्त को श्रीराम चरित मानस पाठ संपन्न होगा जिसमें मुख्य यजमान भाजपा नगराध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय की सहभागिता रहेगी। जबकि 31 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। जिसमें दोपहर एक से सायं छह बजे तक कथा का श्रवण वृंंदावन वासी कौशल जी महाराज व हरिसुरेशाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कराया जाएगा। एक सितंबर
Comments
Post a Comment