Skip to main content

वर्ष में 15 दिन बरसता है हाथरस में सभी धर्मों का प्यार

वर्ष में 15 दिन बरसता है हाथरस में सभी धर्मों का प्यार, इसलिए ही सर्वधर्म समभाव का केंद्र है श्री दाऊजी मंदिर
संजय दीक्षित
31 अगस्त, 18। जय श्री राधे, हाथरस का ऐतिहासिक किला और मंदिर श्री दाऊजी महाराज वैसे तो खासतौर से अंग्रेजों के विरुद्ध गुलामी मुक्ति का क्षेत्र में प्रमुख केंद्र रहा है, लेकिन सर्वधर्म संभाव का केंद्र भी रहा है। खासकर हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक आज भी यहां पर है सुबह श्री दाऊजी मंदिर पर घंटा, घड़ियाल और संखनाद की ध्वनीं तो कालेखां की मजार पर अजान की आवाज इस एकता को दर्शाती है।
आज भी काले खां की मजार और दाऊजी मंदिर है ‘‘सर्वधर्म संभाव’’ का केंद्र, क्यों है? जानेः-
जब-जब इतिहास के पन्नों को पलटा जाएगा। तब-तब
कुर्बानियों को स्वर्णिम अच्छरों में, शब्दों में, वाक्यों और पेहराओं आदि में उकेजा जाएगा। इतिहास के पन्नों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हाथरस के जाट राजा भूरी सिंह, राजा दयाराम सिंह उनके पुत्र गोविंद सिंह, उनके उत्तराधिकारी हरनारायण सिंह और हरनारायण सिंह के बतौर दत्तकपुत्र व सच्चे देशभक्त और प्रथम हिन्द फौज के निर्माता राजा महेंद्रप्रताप सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

शहीद काले खां की मजार
काले खां ने दी थी देश के लिए शहादतः-
यह ही नहीं इसके यदि दूसरे पहलू को उठाकर देखें तो राजा दयाराम के ही सिपहसालार रहे, काले खां भी आजादी के दीवानों में शामिल होना बताए जाते हैं। हालांकि इसका कहीं पर प्रमाण तो नहीं है, लेकिन उनकी मजार पर रहने वाले उनके ही वंशज गुलाब खां की जुवानी माने तो राजा दयाराम को अंग्रेजी आक्रमण से बचाने में और उनको हाथरस से निकालने में काले खां को शहादत देनी पड़ी थी। 

एटा के राजकुंमारों ने निभाया था पड़ौसी धर्म, जान पर खेल कर निकाला था राजा दयाराम कोः-
गुलाब खां की माने तो काले खां अंग्रेजी सैनिकों से लड़ते रहे थे और राजा दयाराम को सुरक्षित निकालने में एटा जिले के घोलेश्वर के चारो कुंवर केशरी सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, राव आशाराम सिंह व  हीरा सिंह बचा कर निकाल ले गए थे। इस युद्ध में काले खां को शहाद मिली तो हीरा सिंह के भी गोली लगी थी और वह बुरी तरह अस्वास्थ हो गए थे, लेकिन अंग्रेजी अफसर की पत्नी ने हीरा सिंह की बहादुरी देखते हुए उसको जीवन दान दिलाया था।
श्री दाऊजी मेला आज भी निभा रहा है सर्वधर्म संभाव की रीत कोः-
ऐतिहासिक किला राजा दयाराम स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज आज भी सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रथा ‘‘सर्वधर्म
संभाव’’ को निभा रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण तो हर समय काले खां की मजार और श्री दाऊजी मंदिर के रूप में तो है ही, लेकिन बाबू श्यामलाल और श्री गनेशीलाल मुख्तार द्वारा स्थापित मेला श्री दाऊजी महाराज भी है। इतिहास को माने तो यहां पर चलने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज में भजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम हिन्दू धर्म को सिंबल प्रदान करते हैं, तो कब्बाली, मुशायरा आदि कार्यक्रम मुस्लिम धर्म को प्रवल बनाते हैं। जबकि पंजाबी दरबार पंजाबी धर्म और सर्वधर्म सम्मेलन में अन्य सभी धर्मों के विद्वजनों को सम्मानित किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...