संजीव शर्मा पर थोपा गलत मुकदमा, परिषद के लोग मिले एडीशनल से, निष्पक्ष जांच की मांग
![]() |
| अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के सदस्य |
हाथरस 12 अगस्त। अक्रूर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा पर थोपा गया दलित उत्पीन के मामल नितांत गलत और बिना बजह प्राधानाचार्य को परेशान करने और पुलिस व प्रशासन की भी अकारण कार्रवाई को बढ़ाने वाला है। यह कहना है अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का। यह बातें उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए एक ज्ञापन में कही हैं। इस संबंध में परिषद के सदस्यों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय ब्राह्मण इसलिए सटी-एससी एक्ट अक्रूर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा जी पर जो मुकदमा लगा है उसे वापस लिया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए। जांच में पाए गए दोषियों को दंडित किया जाए।
![]() |
| ज्ञापन सौंपने से पूर्व अवर पिलस आधीक्षक आवास के बाहर खड़े अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के सदस्य |
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी भूपेंद्र उपाध्याय उपाध्यक्ष, संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र रावत, दिव्या भारद्वाज, अखिल पचौरी, मनोज शर्मा एडवोकेट, शोभित शर्मा, विशाल शर्मा, विनय शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment