एससी/एसटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी का मामला
बलिया विधायक के स्तीफे की खबर निकली खोखली, आगे क्या निर्णय लेंगे अभी कर रहे हैं मंथन
हाथरस 13 अगस्त। साशोल मीडिया पर अचानक वायरल हुई विधायक के स्तीफे की खबर खोखले पेड़ की तरह निकली। क्योंकि कुछ देर पहले हुई बलिया विधायक से एक वरिष्ठ भाइपाई से वार्ता में यह पुष्ट हुआ है कि उन्होंने अभी तक स्तीफा नहीं दिया है। आने वाले समय में वह क्या निर्णय लेंगे इसके संबंध में मंथन चल रहा है।
विदित हो कि 12 अगस्ते दिन रविवार को अचानक तेजी से उड़ी एक खबर में कहा गया था कि एससी/एसटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी के संसोधन को पास कराए जाने के खिलाफ बलिया विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह ने अपना स्तीफा सौंप दिया है। जबकि इस संबंध में
![]() |
| वरिष्ठ भाजपाई राजपाल सिंह दिशवार, एडवोकेट |


Comments
Post a Comment