पूर्व प्रधानमंत्री के स्वाथ्य लाभ के लाभ के लिए वसुंधरा में प्रार्थना पर बैठे लोग, निधन की उड़ती रहीं चर्चाएं
पूर्व प्रधानमंत्री के स्वाथ्य लाभ के लाभ के लिए वसुंधरा में प्रार्थना पर बैठे लोग, निधन की उड़ती रहीं चर्चाएं
हाथरस 16 अगस्त। थ्री इन वन यानि राजनेता, कवि व समाजसेवी यह ही नहीं और भी बहुत से गुरु समाए थे
![]() |
| वसुंधरा कॉलोनी में वाजपेयी जी का चित्र लगाकर भगवान से प्रार्थना करते लोग |
![]() | |
| बेलनशाह कोठी, हाथरस स्थित सेवा भारती केंद्र प्रार्थना करते बच्चे, आचार्य और वरिष्ठ भाजपा नेता |
चाहने वालों की लगातार ईश्वर से प्रार्थना लगी हुई कि अटल जी को स्वास्थ्य लाभ मिले। इसका एक जीता जागता उदाहरण है हाथरस की वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी में मंदिर में अटलबिहारी वाजपेयी जी का चित्र लगाकर भगवान से लोग प्रार्थना कर रहे कि अटल जी को जल्द स्वास्थ्यलाभ मिले और अभी उनका अशीर्वाद सभी पर बना रहे।
दूसरी ओर बेलनशाह कोठी, हाथरस स्थित सेवा भारती केंद्र स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता बासुदेव माहौर एडवोकेट एवं आचार्य और सेवा भारती के बच्चों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल विहारी बाजपेयी जी के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की भगवान से दुआ मांगी।


Comments
Post a Comment