खाने और पानी की तरह वृक्ष भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैंः एसपी
![]() | |
![]() |
हाथरस 14 अगस्त। वृक्ष हमारी जिंदगी हैं, वृक्ष हमारी जान हैं अगर उनको जाने तो। अन्यथा आने वाली पीढ़ियों को न शुद्ध हवा मिलने वाली है और ना हीं पानी। इसके लिए सिर्फ कोई दोषी होगा तो वह हम होंगे। क्योंकि हमको पर्यावरण के प्रति सचेत होना चाहिए और स्वथ्य वातावरण के लिए हमको अधिक से अधिक वृक्षों को रोपना चाहिए।
यह उद्गार एसपी हाथरस सुशील घुले ने यहां पुलिस लाइन स्थित लायंस क्लब के पार्क बतौर मुख्य अतिथि वृक्षारोपण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सच मायने में हमारे जीवन में जितना जरूरी खाना और पानी है उतना ही जरूरी वृक्ष हैं, लेकिन समझ और ना समझ का खेल है। इसलिएकार्यक्रम और वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब की पूर्ण सहभागिता रहती है। पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसो. राजीव तिवारी ने कहा कि पोधारोपण के बाद उनमें समय-समय पर पानी आदि का ध्यान भी रखा जाना आवश्यक है। वरिष्ठ अधिवक्ता
घनश्यामकिशोर शर्मा ने कहा कि क्लब का लक्ष्य हजार से अधिकव पौधारोपण का है। मसाला व्यवसाई विजय वार्ष्णेय ने भी क्लब की गतिविधियों को सराहा और आगे भी सामाजिक कार्यों में लगे रहने का भरोसा दिलाया। जबकि अरुण कपूर दिनेश महेरवाल आदि क्लब के सदस्यों ने लाइन में पौधारोपण किया। इस मौके एसपी सहाब ने मेडम के साथ पौधारोपण किया तो काफी तादाद में पुलिस कर्मचारियों ने भी इस वृक्षारोपण में सहभागिता कर सराहनीय कार्य किया।समय-समय पर वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रमों में हर व्यक्ति को सहभागिता करनी चाहिए और पर्यावरण के प्रति जागरूक बने रहना चाहिए। कार्यक्रम को लायंस क्लब के अध्यक्ष व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कपूर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि क्लब समय-समय पर समाजसेवा के कार्यक्रमों में सहभागिता करता है। सड़क जागरूकता



Comments
Post a Comment