शिक्षा और शिक्षा के अच्छे तालमेल का मतलब देश का विकास
06 अगस्त, 18। शिक्षा से जीवन में संचार होता है विकास का और इस विकास को सींचने वाला ही शिक्षक कहलाता है। शिक्षा का कोई स्पेशल स्वरूप नहीं होता। शिक्षक तो वह दिव्य पुंज होता है जो खुद दलता है, लेकिन प्रकाश उस हर शख्स के जीवन में करता है जो उसके संसरर्ग में आता है।
यह उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी व लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक कपूर ने अलीगढ़ रोड स्थित एक जय पैलेस गेस्टहाउस में लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए गए शिक्षाक सम्मान के मौके पर व्यक्त किए। इस मौके पर शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य आरसी शर्मा, अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ के अलावा अन्य शिक्षकगणों को सम्मानित करते हुए शिष्य-गुरु परंपरा पर कार्य करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर लायन व वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्यामकिशोर शर्मा, डॉ.राघवेंद्र मोहता, राजीव तिवारी एडवोकेट, संजीव उपाध्याय, दिनेश मेहरवाल आदि लायन मैम्बरर्स मौजूद थे।
Comments
Post a Comment