18 को 18 लाख मतदाताओं की सुरक्षा में 32 सौ होमगार्ड भी
-जिला प्रशासन के व्यवस्थाएं दुरुसत हैं, मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा
संजय दीक्षित
हाथरस। लोकसभा चुनाव के लिए हाथरस लोस क्षेत्र में दूसरे चरण यानि 18 अपै्रल को मतदान होना है। लोस क्षेत्र में कुल 18, 31, 216 मतदाओं द्वारा मतदान किया जाना है। लोस क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में होने वाले मतदान के लिए 1437 मतदान केंद्र व 2195 मतदेय स्थल की व्यवस्था की गई है। जबकि इस चुनाव की सुरक्षा बागडोर 2600 आरक्षियों व 3200 होमगार्डों पर होगी। इसके अलावा निगरानी आदि के लिए एसचओ, एसओ के अलावा मजिस्ट्रेटों की व्यवस्था भी की गई है।
![]() |
| डीएम प्रवीण कुमार लक्षयकार व एसपी सिद्धार्थशंकर मीणा |
विदित हो कि लोस चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखें नियत करते हुए आचार संहिता की घोषणा कर चुनाव का विगुल पहले ही फूंक दिया है। जबकि हाथरस लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, हमरोहा, नगीना आदि स्थानों के साथ हाथरस में मतदान यानि 18 अपै्रल गुरुवार को होना हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन/जिला प्रशासन ने अपनी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। जिसमे कुल 18, 31, 216 मतदाओं द्वारा मतदान किया जाना है। जिसमें पुरुष मतदाता
990708 व 840439 महिला मतदाता मतदान करेंगी। हाथरस लोकसभा में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें हाथरस के अलावा सादाबाद, सिकंदराराऊ व अलीगढ़ से छर्रा और इगलास को भी शामिल किया गया है। लोकसभा क्षेत्र में 1437 मतदान केंद्र बनाए गए है 2195 मतदेय स्थलों की व्यवस्था की गई है।
40 हजार नए मतदाता भी चुनेंगे अपने पसंद का प्रत्याशी
हाथरस। लोस चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं और मतदान भी 18 अपै्रल को होना तय हो गया है। मतदान में करीब 18 लाख मतदाओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया जाना है, लेकिन इसबार करीब 40 हजार नए मतदाता भी अपने मन का प्रत्याशी चुनने वाले हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कुल 18, 31, 216 मतदाआें में से वर्ष 2019 में 40545 नए मतदाता बनाए गए हैं। यानि 40545 मतदाता पहली वार अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं।
3200 सौ होमगार्ड देंगे चुनाव में सुरक्षा
![]() |
| D.M. Prveen Kumar Lxkar |
हाथरस। लोस चुनाव के लिए 18 अपै्रल होने वाले मतदान को मांगी गई सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार है। सूत्रों की माने तो अर्द्ध सैन्यबल के अलावा चुनावी सुरक्षा के लिए 24 निरीक्षक, 310 उपनिरीक्षक, 365 हेड कोस्टेबिल, 2600 आरक्षी और 3200 होमगार्डों की मांग की गई है। इसके अलावा 18 अपै्रल को लोस चुनाव क्षेत्र में पीएसी/सीपीएमएफ की 24 कंपनियां तैनात रहेंगी।
शांतिपूर्ण मतदान का डीएम ने जताया भरोसा
डीएम प्रवीन कुमार लक्षयकार का कहना है कि लोकसभा के लिए होने मतदान के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं
चौकस हैं। तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को सौंप दिया गया है। चुनाव के दौरान ही नहीं जिले में किसी भी समय अशांति और अव्यवस्था को स्वीकार नहीं किया जाएगा। चुनाव को पूर्ण शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराया जाएगा।



Comments
Post a Comment