वायुवीर अभिनंदन के साथ वघा बॉर्डर तक आने वाली महिला कौन थी ?
-हर किसी के अनुमानों के तीर चल रहे थे, लेकिन बाद में पता चला कि कौन थी वह पाकिस्तानी महिला
India 03 March, 19। पाक से अपने वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार रात अपने वतन
लौटे, लेकिन उनके साथ वाघा बॉडर तक आने वाली महिला आखिर कौन थी, सभी के दिमांगों में यह प्रश्न कौंध रहा था। तमाम सवालात भी लोगों के मनों में आ रहे थे, लेकिन काफी देर तक चली इस असमंजस की स्थिति का स्पष्टीकरण उस वक्त हुआ जब सूत्रों ने बताया कि वह एक पाकिस्तानी महिला थी और सरकारी सेवामें तैनात थी।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार जिस वक्त रात वतन लौट रहे थे, पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने विंग कमांडर अभिनंदन की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वह रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से वाघा चेकपोस्ट पर गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए दिखे। हालांकि भारत में वायुवीर अभिनंदन वर्थमान की एक झलक पाने को बेताब थे। सबकी निगाहें वाघा-अटारी बॉर्डर पर टिकी थीं। अपने पराक्रमी योद्धा के इंतजार में बीतने वाला हर लम्हा दिल की घड़कनें तेज कर रहा था। इस वीर का स्वदेश लौटने की जगी उम्मीदें कई बार डगमगा चुकी थीं, लेकिन रात 9 बजे के करीब पाकिस्तानी रेंजर ने अटारी बॉर्डर पर लाइटें जलाई और गेट खोला तो अभिनंदन की एक झलक पाने की आस में करोड़ों आंखें एक साथ एक जगह टिक गईं। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 मिनट के इंतजार के बाद पाकिस्तानी रेंजरों से घिरा हमारा जांबाज अभिनंदन वाघा बॉर्डर पर सीना ताने आगे बढ़ते हुए दिखाई दिया। उसी वक्त लोगों की नजर जब वायुवीर अभिनंदन की दाईं ओर गई तो सभी अनुमानों में खो गए। क्योंकि उनके साथ-साथ चल रही महिला कौन थी। यह प्रश्न लोगों के जहन में जाग चुका था एक के बाद एक सभी अनुमानों पर
अनुमान लगाए जा रहे थे। लोगों के अनुमानों की माने तो सभी अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे थे। किसी ने कहा वो अभिनंदन की पत्नी हो सकती है तो किसी ने परिवार की कोई अन्य सदस्य के होने का अनुमान लगाया। तो किसी ने कहा पाकिस्तान में भारतीय दूतावास की अधिकारी हो सकती है। इसी तरह की तमाम अटकलों के बीच आखिर में यह बात भी सामने आ ही गई कि हमारे वीर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई वह महिला पाकिस्तानी थी और उसका नाम था डॉ. फरिहा बुगती। जो पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक के पद पर तैनात हैं.
सूत्र बाताते हैं कि डॉ. फऱहि बुगती पाकिस्तान में एफएसपी (भारत के आईएफएस के समकक्ष) अधिकारी हैं। फिलहाल वो अपने इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में भारत के मामलों की प्रभारी हैं। आपको बता दें कि डॉ. फरिहा बुगती पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले स्पेशल ऑफिसर्स में से एक हैं। जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया गया है। डॉ. फऱहि पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव, उनकी मां और पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भी मौजूद थीं।


Comments
Post a Comment