Skip to main content

दिनदहाड़े लूटी शिक्षका, पब्लिक ने दबोचा बदमाश, पुलिस बोली मजबूरी नहीं लिखेंगे मुकदमा

दिनदहाड़े लूटी शिक्षका, पब्लिक ने दबोचा बदमाश, पुलिस बोली मजबूरी नहीं लिखेंगे मुकदमा
-जाने क्या है कहानी और क्यों हुई पुलिस मजबूर
पकड़े युवक को बुरी तरह पीटते पब्लिक के कुछ युवक
हाथरस। पब्लिक ने खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक चोर की सरेराह धुनाई की। हालांकि पीटने वाले ने तो काम ही पिटाई के किए थे, लेकिन काम था पुलिस का और काम कर रही थी पब्लिक। यह कोई कहानी नहीं है, हकीकत है। मजे की बात तो यह रही कि जिस शिक्षिका का मोबाइल लूट कर भाग था बदमाश उसकी कार्रवाई करने से ही मना कर दिया। रेवले पुलिस बोली ‘‘भली भई मेरी मटकी फूटी, दधि वेचन से छूटी’’ मतलब पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और मामला हो गया आया गया।
क्या है मामलाः-
घटना मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाश से जुड़ी है। मोबाइल लूट कर भाग रहे चोर को तो पब्लिक ने रंगे हाथ
नकाव में पीड़ित शिक्षका अपने मोबाइल के साथ
पकड़ कर गुडवर्क किया, लेकिन साथ में कानून की धज्जियां भी जमकर उड़ाई। क्योंकि चोर को पब्लिक ने सरे राह पीट। मजे की बात तो यह रही कि जब आरोपी को रेवले पुलिस को सौंपा गया तो, पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस का कहना रहा कि जिसका मोबाइल था उसने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराई।
यही चला रहा है पुराने जमाने सेः-
श्रीमान जी यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। क्योंकि रेलवे क्षेत्र में पॉकेट मार और झपट्टा मार गैंगों की भर मार है, लेकिन चूंकि सिथिल सुरक्षा व्यवस्था और जगरूकता की कमी के चलते इन अवैध रूप से घटनाओं को अंजाम देने वालों पर नकेल नहीं कसी जा पा रही है। यह हाथरस के के रेवले व सिविल क्षेत्र की बात नहीं है। ज्यादातर होता यही है कि जिस व्यक्ति का माल जाता है और आसानी से मिल जाए तो वह कार्रवाई नहीं करता। इससे अपराधियों को बल मिलता है और पुलिस को मिल जाती है कार्रवाई न करने की वजह।
मथुरा निवासी एक शिक्षका के साथ हुई थी घटना घटित:-
जानकार सूत्रों की माने तो मथुरा से एक शिक्षिका हाथरस के एक गांव में बतौर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने आती है। रोज की तरह वह शनिवार को आई थी और सिटी स्टेशन से ट्रेन से उतरते ही एक झपट्टा मार ने
हर्बलधारा मतलब न कोई रिस्क न कोई झंझट।
 बिना इनवेस्टमेंट के साथ केवल घर का सामान खरीदने
से आता है पैसा। मिलके करते हैं सब कार्य।
 
शिक्षिका का मोबाइल छीन कर भीड़ में से भाग छूटा, लेकिन हल्ला मचने पर कुछ युवक सक्रिय हो गए और भागते झपट्टा मार को पकड़ लिया। पहले तो पब्लिक नियम और कानून को जाक में रखकर कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई। क्योंकि जो काम पुलिस का था वह पब्लिक ने स्वयं किया और सरे राह उस झपट्टा मार की बुरी तरह धुनाई की। 
क्यों नहीं किया पुलिस ने मामला दर्जः-
बाद में जब हो हल्ला सुन कर रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मथुरा से आने वाली शिक्षा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने से पीछे हट गई। पुलिस का कहना था कि इस प्रकार पब्लिक ही हमें कार्रवाई न करने से बांध देती हैं। क्योंकि मैडम जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगी हम इस चोर को जेल नहीं भेज सकते। 
क्योंकिया शिक्षका ने मामला दर्ज कराने से इंकारः-
बतादें कि पीड़ित शिक्षका हाथरस के केवलगढ़ी स्थित प्राथमि विद्यालय में बतौर शिक्षिका के पद पर तैनात है।  उसका रोज मथुरा से हाथरस आना होता है। जबकि पकड़ा गया युवक भी हाथरस का नहीं है। पूछताल में उसने बताया कि उसका नाम सतेंद्र है और वह अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव गजरौठ का रहने वाला है। पिटाई के बाद भी बदमाश के थे हौंसले बुलंद और उसने कहना था कि जेल में कबतक रहूंगा मैडम फिर कभी हो सकती है मुलाकात। यह सुनते ही सहम गई थी शिक्षका का। उसका पक्ष यह था कि यह लोग आए दिन रेलों में सक्रिय रहते हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने का मतलब है अपनी जान जोखिम में डालना। उसकी माने तो बिना सह के यह बदमाश वारदातों को अंजाम नहीं दे सकते। शिकायत दे भी तो तो पुलिस सिर्फ कोरम पूरा करती है और दुश्मनी बंधजाती है हम जैसे पीड़ितों से।
थोड़ी देर के तमाशे के बाद पुलिस का कोरम हुआ पूरा और कार्रवाई की टांय टांय फिस्सः-
अधिवक्ता राजपाल सिंह दिशवार
घटना को शब्दों में ढालते वक्त तक कोई कार्रवाई  नहीं हो पाई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई की या फिर बदमाश को छोड़ दिया। इस संबंध में कोई पुष्ठि नहीं हो पाई है। जबकि शिक्षका भी अपनी ढगर चली गई थी और पुलिस का तो यह रहा कि ‘‘न नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी।’’ मसलन क्या पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी को जेल नहीं भेज सकती थी ? लेकिन कानून की जानकारी के अभाव में फिर से एक आरोपी खुलेआम वर्दी को बवाल बनाकर निकल छूटा।
क्या कहता है कानूनः-
हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन के पूर्व निर्वाचन अधिकारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह दिशवार का कहना है कि कानून में प्रावधान है कि अगर कोई शिकायतकर्ता नहीं मिलता है तो वह स्वयं मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...