बार और बैंच एक गाड़ी के दो पहिए, मिलकर कार्य करने पर ही वादकारी का कर सकते हैं भला
- डिस्ट्रिक्ट बार के ‘‘समन्वय-सत्कार’’ कार्यक्रम में बोले जिला जज
![]() |
| डाइस पर मौजूद जिलाजज अरुणचंद्र श्रीवास्तव व अन्य अधिकारीगण |
हाथरस। हम भी नौकरी से पहले आपकी तरह प्रैक्टिस में थे। मुझे भलीभांति पता है कि समन्वय कैसे चलता है। क्योंकि बार और बैंच दोनों ही एक गाड़ी के दो पहिए की तरह हैं। इसमें से एक भी पहिया अगर लड़खड़ाता है तो क्या स्थिति बनती है, हम उससे भी वाखिब हैं। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए जल्द ही बिल्डिंग का कार्य शुरू हो और आपकी तमाम परेशानियों पर बिराम लगे।
यह उद्गार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुणचंद्र श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्तागण |
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्तागण |
वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष रहे चंद्रपाल शर्मा ने कहा कि आज के समय में अपने क्लाइंट के लिए कार्य करना पहले से और कठिन है, लेकिन अगर बार और बैंच के बीच सामाज्य होता है तो कठनाइयां भी सरलतम स्थिति में आ जाती है। कार्यक्रम को संबोधन करने वालों में अपर जनपद न्यायाधीश आशीष जैन, योगेंद्रराम गुप्ता के अलावा पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि ने भी
![]() |
| हर्बलधारा बन सकता है आपकी खुशियों का आधार। आप चाहें तो बिना किसी लागात, बिना किसी झंझट व बिना किसी रिस्क के औरों का भी करा सकते हैं भला। दुकान बदलिए अपने और मिलने वालों के परिवारों में लाइए खुशियां |
इस मौके पर मुख्य रूप से अधिकारियों में अपर जनपद न्यायाधीश भगवानदयाल भारती, श्रीमती प्रतिभा सक्सैना, अबुल कैश के अलावा सीजेएम श्रीमती रेखा सिंह, योगेंद्र चैहान, श्रीमती शिव कुमार आदि अधिकारियों के अलावा, अधिवताओं में यतीश शर्मा, राधेलाल पचैरी, राजेंद्र वाष्र्णेय, यतेंद्र कुमार बघेल, प्रमोद कुमार शर्मा, अजय भारद्वाज, विनोद शर्मा उर्फ बंटी, बालकिशन उपाध्याय, नवदीप पाठक, मुन्ना सिंह, पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल, कृष्णकांत शर्मा, ब्रजेश नागर, संजय दीक्षित एडवोकेट आदि मौजूद थे।




Comments
Post a Comment