हर व्यक्ति को पौधे रोपकर करनी चाहिए देखभालः डीजे
-जिला एवं सत्र न्यायालय पर किया गया पौधारोपण कार्यक्रम
![]() |
| जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सुधीर चौधरी एडवोकेट |
![]() |
| यतेंद्र पाल सिंह बघेल एडवोकेट एवं गजेंद्र सिंह यादव एडवोकेट |
हाथरस। हमारी जिन्दगी का आधार वृक्ष ही है। जब इनकी संख्या पर सवाल उठा है तो निश्चित हमको वृक्षों के प्रति जागरूक हो जाना चाहिए। पूर्ण जिम्मेदारी के साथ हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। साथ ही जब तक वह छाया या फलदार न हो जाए उसकी देखभाल एक पुत्रवत करनी चाहिए।
यह उद्गार शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में हुए पौधारोपण के मौके पर जिला जज अरुणचंद्र श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। इस
मौके पर जिला न्यायालय के अलावा परिसर में जिसमें खासकर अधिवक्ताओं की सीटों व बार रूम के अलावा अन्यत्र स्थानों पर दर्जनों पौधों को रोपा गया। इस मौके पर वन विभाग की तरीफ से वन अधिकारी ऋषि शर्मा की देख रेख में पौधे रोपे गए। जबकि मुख्य रूप से बार का नेतृत्व सचिव अरविंद वशिष्ठ एडवोकेट ने किया। जबकि उनके साथ पौधारोपण में अधिवक्ता संदीप वर्मा, नीज मित्तल, यतेंद्र कुमार बघेल, प्रशांत पाराशर, राधेलाल पचैरी, विजेंद्र दीक्षित, पूर्व सचिव नवदीप पाठक, विनोद कुमार शर्मा, अजय तौमर, देवेश दीक्षित व लोकेंद्र तौमर एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।

Comments
Post a Comment